पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर पर आई शिकायत पर वह उस मामले की जांच कराएंगे। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि चाहे मंत्री हो, अफसर हो या कोई भी हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया था कि लोग भ्रष्टाचार की शिकायत सीधे उनके कर सकेंगे। अब शहीद दिवस के अवसर पर भगवंत मान ने अपना पर्सनल वॉट्सऐप नंबर 9501 200 200 जारी किया है।
उन्होंने कहा कि इस नंबर पर लोग उन्हें फोटो, ऑडियो, वीडियो भेजकर भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकते हैं।
भगवंत मान शहीद भगत सिंह के गांव पहुंचे और भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उसके बाद ट्वीट किया, ‘शहीद दिवस के अवसर पर हम एक भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू कर रहे हैं।
अगर कोई आपसे रिश्वत मांगता है, तो मुझे 9501 200 200 पर एक ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग भेजें। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
पंजाब सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब हमारे वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि ‘मैंने आपने वादा किया था कि 23 मार्च को मैं एक नंबर जारी करूंगा, जो एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर होगा। उन्होंने कहा कि यह नंबर भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब की पहल है।’
सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई
भगवंत मान ने कहा कि शिकायत पर वह उस मामले की जांच कराएंगे। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि चाहे मंत्री हो, अफसर हो या कोई भी हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
‘एक महीने में पंजाब हो जाएगा भ्रष्टाचार से मुक्त’
मान ने कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब बनाने के लिए 3 करोड़ पंजाबियों का साथ चाहिए। एक महीने में पंजाब भ्रष्टाचार मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह इस दिशा में दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्हें बस पंजाब के लोगों का साथ चाहिए।
- NFL कैंपस में तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप, CCTV में हुआ कैद
- मंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में जल संसाधन विभाग की बैठक संपन्न, अधिकारियों को दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश
- सिगरेट और गुटखा लाने से मना किया तो युवक ने 8 साल के बच्चे को मार दी गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
- भीड़ से नाराज हुए प्रेमानंद महाराज: दंडवत पर लगाई रोक, बोले- बात नहीं सुनी तो…
- दिल झकझोर देने वाला VIDEO : दो माह के मासूम बेटे ने अपने शहीद पिता को दी अंतिम विदाई, CM साय ने कहा – बस्तर फाइटर्स के आरक्षक सुदर्शन वेट्टी की शहादत को कभी नहीं भूलेगा छत्तीसगढ़