पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सेहत को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। सीएम मान की सेहत में सुधार हुआ है और उम्मीद है कि उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। डॉक्टरों के मुताबिक, उनके सभी टेस्ट सामान्य आए हैं। साथ ही उनकी धड़कन भी समय है। ऐसे में यह कयास लगाई जा रही है कि उन्हें छुट्टी मिल सकती है।
डॉक्टरों के मुताबिक चिंता की कोई बात नहीं
बता दें कि सीएम मान 5 सितंबर से फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं। उसके बाद से डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नज़र रख रही है। हाल ही में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया भी सीएम मान का हालचाल जानने फोर्टिस अस्पताल पहुंचे थे और बाद में उन्होंने बताया कि सीएम मान की सेहत में सुधार हुआ है और डॉक्टरों के मुताबिक चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन उन्हें आराम की आवश्यकता है। मां पहुंची थी सबसे पहले अस्पताल मान के अस्पताल में भर्ती होते ही सभी लोगों को उनकी चिंता सताने लगी थी। तमाम राजनेता और उनके चाहने वाले लोग अस्पताल उन्हें देखने पहुंच रहे थे। इन सभी के बीच में सबसे पहले अस्पताल उनकी मां उन्हें देखने पहुंची थी। बेटे को देखकर वह संतुष्ट हुई थी।

उनके अलावा अरविंद केजरीवाल पार्टी, प्रभारी मनीष सिसोदिया, मंत्री हरपाल सिंह चीमा और अमन अरोड़ा समेत कई नेता उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। अस्पताल से किया काम शुरू बाढ़ की स्थिति के दौरान ही मुख्यमंत्री की तबीयत खराब हो गई थी। बताया जा रहा है कि वह दौर में थे तभी उन्हें असहज महसूस हुआ और उनका इलाज शुरू हो गया था। इसके बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन थोड़ा स्वस्थ होने के बाद ही मुख्यमंत्री अस्पताल से ही अपना कार्य संभालने लगे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों पर निगरानी रखी साथ ही कैबिनेट की बैठक कर अहम निर्णय भी लिए।
- बस्तर दशहरा की एक और परंपरा : कुंटुब जात्रा में देवी-देवताओं को दी गई ससम्मान विदाई, श्रद्धा और उल्लास के साथ निभाई गई रस्म
- ब्यूटी पार्लर में निकला दो मुंहा सांप: इंटरनेशनल मार्केट में 25 करोड़ तक है कीमत, स्नेक केचर बोले- दीदियों को दर्शन देने पहले भी आ चुका है
- Rajasthan Politics: मेवाराम जैन मामले में हरीश चौधरी का बयान, कहा- चाहे घर क्यों न बैठना पड़े, चरित्रहीन लोगों से समझौता नहीं…
- स्वाद भी, सेहत भी! जानिए कैसे बनाएं पारंपरिक गुड़ के चावल, आसान रेसिपी यहां पढ़ें
- दिल दहलाने वाली घटनाः MP भीषण सड़क हादसे में 2 लोग जिंदा जले, बस-डंपर और इलेक्ट्रिक स्कूटी में टक्कर, डंपर के नीचे दबने से बचने का मौका नहीं मिला