जालंधर, पंजाब। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब दौरे पर हैं. आज पंजाब सरकार ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. पंजाब से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बस की सीधी सेवा आज से शुरू हो गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए वॉल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना किया.
निजी कंपनियों की लूट से लोगों को मिलेगा छुटकारा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी बसों को हरी झंडी दिखाकर जालंधर बस अड्डे से दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना किया. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकारी बसें चलने से अब निजी कंपनियों की लूट से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्य के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने वॉल्वो बसों को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना किया.
जालंधर के यात्री 1,170 रुपए में पहुंच जाएंगे दिल्ली एयरपोर्ट
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वॉल्वो बसों को रवाना करने से पहले शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें नमन किया. इसके बाद वह स्टेज पर गए और लोगों को संबोधन करने के बाद बसों को हरी झंडी दिखाई. अब दिल्ली एयरपोर्ट पर जालंधर के यात्री 1,170 रुपए में पहुंच जाएंगे. पहले निजी कंपनी की बसों में यही सफर 2,850 रुपए में करना पड़ता था.
ये भी पढ़ें: नया योजना बोर्ड: पंजाब सरकार ने बनाया इकोनॉमिक पॉलिसी एंड प्लानिंग बोर्ड, मुख्यमंत्री खुद होंगे चेयरमैन
निजी बस संचालक कर रहे हैं पंजाब सरकार का विरोध
बसों में यात्रा करने वालों के लिए बोतलबंद पानी की व्यवस्था भी की गई है. यात्रियों को बस में निःशुल्क पानी की बोतल सफर के दौरान मिलेगी. सरकारी बसें 8 घंटे में दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जाएंगी, जबकि निजी बसें 10 से 12 घंटे लेती थीं. अप्रवासी भारतीयों (NRIs) के साथ-साथ सभी यात्रियों को इन बसों में सीट की बुकिंग के लिए भी विशेष सुविधा दी गई है. इसके तहत यात्री अपनी सीट 6 महीने पहले आरक्षित करवा सकते हैं. यह आरक्षण ऑनलाइन पनबस या फिर रोडवेज़ की साइट पर जाकर किया जा सकता है. इसके अलावा यदि कोई चाहे तो वॉल्वो बस के काउंटर पर जाकर भी 6 महीने एडवांस बुकिंग करवा सकता है. इधर, निजी बस संचालक मुख्यमंत्री भगवंत मान का विरोध कर रहे हैं. पंजाब मोटर यूनियन के सदस्यों ने निजी बसों पर काले झंडे लगाए.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक