चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का एक बार फिर से ‘आम आदमी’ का अंदाज देखने को मिला. वे मंगलवार आधी रात को लोगों के बीच पहुंच गए. उन्होंने फुटपाथ पर बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया. सीएम को अपने बीच पाकर लोग भी बहुत खुश नजर आए. बाद में वह लोगों के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाते भी नजर आए. ऐसा पहली बार नहीं है जब सीएम चन्नी आम लोगों के बीच गए हैं. इससे पहले भी कई बार वे लोगों को चौंका चुके हैं. उनका ये अंदाज जनता को खूब पसंद आता है.

नवजोत सिद्धू और CM चन्नी ने किए केदारनाथ दर्शन, तस्वीरों में दिखाई एकजुटता, सांसद बिट्टू ने साधा निशाना

 

इससे पहले सीएम चन्नी पीटीयू कपूरथला गए थे. वहां अचानक वह स्टेज पर पहुंचे और फिर स्टूडेंट्स के साथ भंगड़ा करने लगे. उनका यह अंदाज स्टूडेंट्स के साथ पूरे पंजाब में खूब सराहा गया. इसके बाद जालंधर में स्टूडेंट्स से मिलने के लिए उन्होंने अपनी सीएम सिक्योरिटी को भी सामने से हटा दिया था. सीएम चन्नी अचानक एक दिन मोहाली स्टेडियम पहुंचे थे और हॉकी के गोलकीपर की प्रैक्टिस करने लगे. इसके अगले दिन उन्होंने मंत्री परगट सिंह के साथ जालंधर में हॉकी मुकाबला खेला, जहां परगट सिंह के शॉट के खिलाफ गोलकीपिंग की.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का एलान

 

कैप्टन अमरिंदर सिंह की विदाई और सिद्धू के बाद चरणजीत चन्नी खुद को पंजाब में कांग्रेस का नया ब्रांड बनाने की कोशिश कर रहे हैं. खासतौर पर सिद्धू के साथ उनकी बिल्कुल भी नहीं पट रही और दोनों के बीच सत्ता के केंद्र में बने रहने को लेकर जोर आजमाइश होती रहती है. सिद्धू मुख्यमंत्री बनना चाहते थे, लेकिन ये मौका चन्नी को मिल गया. वहीं बाद में हरीश रावत ने ये कह दिया था कि सिद्धू के नेतृत्व में पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 होंगे, जिस पर पार्टी के लोगों के साथ-साथ विपक्षियों ने भी जमकर निशाना साधा था और इसे सीएम पद को कमजोर करना करार दिया था.

केजरीवाल ने कांग्रेस को गोवा और पंजाब में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने की चुनौती दी

 

नवजोत सिद्धू के तोड़ का कोई दिग्गज नेता कांग्रेस के पास नहीं है, जिसे पूरे पंजाब में जमीनी स्तर तक लोग जानते और पसंद करते हों. ऐसे में सीएम का आम लोगों से जुड़ने का यह सियासी दांव भविष्य में पंजाब के अंदर कांग्रेस के दबदबे को कायम रखने की रणनीति समझा जा रहा है.