चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ”केजरीवाल कौन हैं, कहां से आए हैं. केजरीवाल हर चीज के बारे में झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि वे दिल्ली से आकर पंजाब पर कब्जा करना चाहते हैं. पंजाब में वे जो वादे कर रहे हैं, पहले उन्हें दिल्ली में पूरा करें.” 

पंजाब में शिक्षा विभाग में जल्द होगी भर्तियां, 10 हजार 880 पद मंजूर

 

खुद को मुख्यमंत्री की रेस में नहीं मानते- चन्नी

वहीं पंजाब में सीएम फेस से जुड़ा सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि वे खुद को मुख्यमंत्री की रेस में नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि वे केवल पंजाब की भलाई के लिए काम करना चाहते हैं. चन्नी ने दावा किया कि पंजाब में कानून-व्यवस्था अच्छी है. वहीं पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम चन्नी ने अपना बड़ा भाई बताया. हालांकि चन्नी और सिद्धू के बीच की कलह जगजाहिर है. सिद्धू लगातार चन्नी के फैसलों पर सवाल उठाते रहे हैं. यहां तक कि सिद्धू प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भी चन्नी के काम पर सवाल उठा चुके हैं. पंजाब कांग्रेस की अंतर्कलह को देखते ही राहुल गांधी सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ को दिल्ली बुलाया था और इनके साथ मीटिंग की थी. इस दौरान पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद रहे थे.

हिंदू वोटर्स को लुभाने के लिए सीएम चन्नी का बड़ा दांव, रामायण, महाभारत, भगवद् गीता पर खुलेंगे रिसर्च सेंटर, लोग कर सकेंगे पीएचडी

 

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पंजाब सीएम चन्नी ने आम आदमी पार्टी को काले अंग्रेज कहा था, जिस पर अरविंद केजरीवाल ने भी पलटवार किया था और कहा था कि वे सीएम चन्नी की तरह हेलीकॉप्टर पर नहीं, बल्कि सड़कों पर घूमते हैं, इसलिए उनका रंग काला है, लेकिन पंजाब की माताओं और बहनों को उनका यही काला रंग पसंद है, क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी नीयत साफ है.