पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज GST को लेकर मीटिंग करेंगे। इस दौरान वह GST ऐप भी लॉन्च कर सकते हैं। बैठक में पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ भी अलग से बैठक करेंगे।

पंजाब सरकार ‘बिल लाओ-इनाम पाओ’ योजना शुरू करने पर भी विचार कर रही है, जिस पर बैठक में चर्चा होगी। योजना का उद्देश्य अधिक GST प्राप्त करना है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि इस योजना से दुकानदार बिल देने से बच नहीं सकेंगे और राजस्व में बढ़ोतरी होगी।

Punjab CM Mann will hold a meeting regarding GST, may also launch GST app

पंजाब को अधिक चिंता यह है कि राज्य का GST संग्रह हरियाणा के मुकाबले एक चौथाई है। वहीं टैक्सेशन विभाग लंबे समय से इस योजना को लागू करने के प्रयास में है। राज्य सरकार पोर्टल तैयार कर चुकी है। इसके बाद लोगों को बिल लेने पर इनाम पाने की योजना के बारे भी जागरूक किया जाएगा।