लंदन। पंजाब के मुख्यमंत्री इन दिनों लंदन में अपनी पत्नी के साथ हनीमून मना रहे हैं, इसकी पूरे देश-दुनिया में चर्चा है. हम यहां भगवंत मान की नहीं, बल्कि दूसरे पंजाब याने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री 75 वर्षीय चौधरी परवेज इलाही की बात कर रहे हैं, जो 28 साल की अपनी पत्नी सारा के साथ लंदन में क्वालिटी टाइम बीता रहे हैं.

पाकिस्तान रंगीले लोगों का देश है. हाल ही में पद से हटाए गए पूर्व क्रिकेटर और पीटीआई के सरबरा प्रधानमंत्री इमरान खान की रंगीनियां ढंकी-छिपी हुई नहीं है. पहले गोरी मेम और अरबपति की बेटी जेमिमा गोल्डस्मिथ से शादी की, फिर बीबीसी की एंकर रेहम खान से और उसके बाद तंत्र-मंत्र जानने वाली बुशरा बीबी से शादी की.

इमरान खान गए तो उनकी जगह पीएमएल-एन के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री की कुर्सी पर काबिज हैं. ये भी कम आशिक मिजाज नहीं हैं. इन्हें तो शादियों का ‘शहंशाह’ कहा जाता है, क्योंकि इन्होंने एक-दो नहीं बल्कि पांच-पांच शादियां की हुई है. कुछ लोग तो कहते हैं छह शादी कर चुके हैं, लेकिन छठवीं का नाम बताने से कतराते हैं.

खैर, हकीकत जो भी हो. हम यहां चर्चा न तो इमरान खान की कर रहे हैं, और न ही शहबाज शरीफ की. हम यहां बात कर रहे हैं पंजाब के मुख्यमंत्री चौधरी परवेज इलाही की. 75 वर्षीय परवेज इलाही ने हाल ही में अपने से उम्र में 47 साल छोटी 28 साल की सारा से की है. बताया जाता है कि सारा परवेज के बेटे से भी 20 साल छोटी हैं. दोनों शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए ऐसे समय में लंदन गए हुए हैं, जब पूरे पाकिस्तान में आए बाढ़ का पानी उतरा तक नहीं है.

पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से पंजाब, सिंध और बलूचिस्तान मिलाकर 4 करोड़ से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं. इन प्रांतों में लगी 90 फीसदी फसल पानी भरे होने की वजह से खराब हो चुकी है. कृषि प्रधान देश होने के बाद भी गंदम याने गेहूं के आयात पर निर्भर पाकिस्तान को अभी से अगले साल की चिंता सताने लगी है. इसके ऊपर से विदेशी मुद्रा की तंगी झेल रहा देश एडीबी, आईएएफ जैसी कर्ज देने वाली संस्थाओं के आगे खड़ा हुआ है. इन सबके बाद भी परवेज इलाही का हनीमून मनाना पाकिस्तान के लोगों को रास नहीं आ रहा है, और ट्विटर पर लोग तरह-तरह के ताने मान रहे हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक