Punjab CM: संगरूर. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर में शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की ओर से दायर मानहानि के मामले का स्वागत करते कहा कि इससे उन्हें बादल परिवार के पंजाब विरोधी कार्यों का पर्दाफाश करने का एक और अवसर मिलेगा.
वीरवार को जिला संगरूर में 14 मॉडल लाइब्रेरियां लोगों को समर्पित करने के बाद संबोधित करते सीएम मान ने कहा कि वह इस मामले की रोजाना सुनवाई के लिए विनती करेंगे, ताकि लोगों को बादलों के पाप बारे अवगत करवाया जा सके. बादलों की पंजाब से की गद्दारी के इनाम के तौर पर हरियाणा ने उनके फार्महाउस तक नहर का निर्माण किया.
मुख्यमंत्री ने भविष्यवाणी की कि लोग इन पार्टियों के भ्रष्ट नेताओं से इतने ऊब चुके हैं कि आने वाले लोक सभा मतदान के दौरान राज्य की सभी सीटों पर हमें पूर्ण बहुमत जीत दिलाऐंगे. उन्होंने कहा कि लोग आने वाले आम मतदान में राज्य की सभी 13 सीटों उनको जीताने का मन बना चुके हैं. भगवंत सिंह मान ने कहा कि आने वाले लोग सभा मतदान 13-0 के आंकड़ो से जीतूंगा, जबकि बाकी पार्टियों के खाते भी नहीं खुलेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने एक निजी कंपनी GVK पावर की मल्कीयत वाले गोइन्दवाल पावर प्लांट को ख़रीद कर इतिहास रचा है. उन्होंने कहा कि पहली बार यह उल्टा रुझान शुरू हुआ है कि सरकार ने कोई प्राईवेट पावर प्लांट खरीदा है, जबकि पहले राज्य सरकारें अपनी जायदादें मनपसंद व्यक्तियों को ‘ कौड़ियों’ के भाव बेचती थीं. भगवंत सिंह मान ने कहा कि क्योंकि पछवाड़ा कोयला खदान से निकलने वाले कोयले का प्रयोग सरकारी पावर प्लांटों के लिए ही किया जा सकता है और इस पावर प्लांट की खरीद से इस कोयले को अब यहाँ इस्तेमाल करके राज्य के हर क्षेत्र को बिजली मुहैया करने का रास्ता खुला है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक