पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) की गद्दी पर संकट मंडरा रहा है. इस बीच पंजाब के सीएम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि विपक्ष ने पंजाब असेंबली (Punjab Assembly) में पंजाब के सीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. इसके बाद पाकिस्तान में पंजाब के सीएम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएम उस्मान बुजदर (Usman Bujdar) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Trust Motion) पेश किया गया था. इमरान खान के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव और पंजाब के सीएम को हटाने को लेकर पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अंदर बढ़ते दबाव के मद्देनजर यह अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया.

पाकिस्तानी संसद के सचिवालय के समक्ष विपक्षी दल बीते आठ मार्च को पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था. विपक्ष का आरोप था कि इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की सरकार देश में बढ़ती महंगाई और आर्थिक संकट के लिए जिम्मेदार है.

विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 52 वर्षीय बुजदार के खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव को पेश किया था. इसमें 127 विधायकों के हस्ताक्षर हैं. विपक्ष ने एक प्रार्थनापत्र पेश कर विधानसभा सत्र के लिए अनुरोध किया था.