अमृतसर। सिटी सर्किल में बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी की गई. चारों डिवीजन में 134 लोगों के यहां चेकिंग की गई और 4 लोग बिजली चोरी करते पाए गए. बिजली चोरी करने वालों को 4.82 लाख जुर्माना किया गया.

सिटी सर्किल के एसई इंजी. पराशर ने बताया कि सिविल लाइन, इंड्रस्ट्रीज, सिटी सेंटर और हकीमा गेट डिवीजन में चेकिंग करवाई गई, जिसमें यूई के 10 और यूयूई 7 केस पकड़े गए, जबकि शक के आधार पर 8 बिजली मीटर पैक करके जांच के लिए लैब में भेजे गए. इन चारों डिवीजनों में बिजली चोरों करने वाले लोगों को 4.82 लाख जुर्माना किया गया. एसई इंजी. पराशर ने कहा कि बिजली चोरी पकड़ने के लिए आगे भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा.

साढ़े 4 लाख की लूट के केस में खंगाले 10 कैमरे

छेहर्टा में फाइनांस कंपनी के कारिंदे पर पिस्तौल से गोली चलाकर साढ़े 4 लाख रुपए लूट मामले में पुलिस ने 10 सीसीटीवी खंगाले हैं, मगर बाइक सवार 2 लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सीसीटीवी में लुटेरों के भागते की तस्वीर आई हैं, मगर पहचान नहीं हो पाई है. एसएचओ निशान सिंह ने बताया कि मामले में जांच कर रहे हैं वहीं कारिंदे दीपक कुमार निवासी जौड़ा फाटक से भी पूछताछ की जा रही है.