गुरदासपुर. कस्बा डेरा बाबा नानक के गांव जोड़ियां कलां के युवक की 200 रुपए के लिए हत्या कर शव को नाले में फेंकने का मामला सामने आया है. वहीं, मृतक के पारिवारिक सदस्यों ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर पुलिस थाना डेरा बाबा नानक के समक्ष धरना दिया. मृतक कोडू मसीह (34) की पत्नी सोनिया तथा पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि कोडू मसीह जालंधर में एक ढाबे पर काम करता था. वह ढाबे से छुट्टी लेकर घर लौटा था. गत शाम को वह अपने साथी सुक्खा मसीह सहित गांव हरुवाल में देसी शराब पीने के लिए गया था. इसी दौरान कोडू मसीह 200 रुपए के लेन-देन को लेकर अवैध देसी शराब बेचने वालों के साथ झगड़ा हो गया.

कोडू मसीह की पत्नी सोनिया ने आरोप लगाया कि उसके पति का तेजधार हथियार से हमला करके हत्या कर का दी गई. बाद में उसके शव को नाले में फेंक दिया. परिजनों को कोडू मसीह की मौत संबंधी जानकारी उसके साथी सुक्खा मसीह ने दी. इसके बाद पुलिस थाना डेरा बाबा नानक को सूचना दी गई. परिजनों ने डीसी गुरदासपुर और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की कि कोडू मसीह की हत्या करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. पुलिस के मुताबिक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला में भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.