चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. 30 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है. इससे पहले 10 उम्मीदवारों की सूची जारी हो चुकी है. अब तक पार्टी ने कुल 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. 30 उम्मीदवारों की इस दूसरी सूची में जिन्हें दोबारा टिकट मिला है, उनमें डॉ इंदरबीर सिंह निज्जर, डॉ रवजोत सिंह, दलजीत सिंह भोला गरेवाल, जगदीप सिंह काका बराड़, गुरदित सिंह सेखों, जीवन सिंह संगोवल और हरभजन सिंह शामिल हैं.

पंजाब: शिक्षकों के धरने में पंजाब पहुंचे दिल्ली CM केजरीवाल, मोहाली में बोले- ‘अगर काम न करूं, तो लात मारकर भगा देना’

 

इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होशियारपुर में सभा की, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंजाब में सभी पार्टियों ने अनुसूचित जाति के लोगों का केवल इस्तेमाल किया है और उन्हें कभी गरीबी रेखा से उठने नहीं दिया. उन्होंने गरीबी को दूर करने में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि अगर आपने आम आदमी पार्टी की सरकार इस बार बनवाई, तो हम दिल्ली की तरह ही यहां भी स्कूलों की कायापलट देंगे, जबकि कांग्रेस को वोट देंगे, तो आपके स्कूल ऐसे ही बदहाल रहेंगे.

 

उन्होंने एससी भाईचारे के लिए पांच गारंटियों की घोषणा की

1. एससी भाईचारे के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.
2. एससी वर्ग का कोई भी बच्चा अगर कोचिंग लेना चाहेगा, तो पंजाब में उनकी सरकार आने के बाद इसका खर्च सरकार उठाएगी.
3. एससी वर्ग का कोई भी बच्चा ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए विदेश जाएगा, तो उसका पूरा खर्चा पंजाब सरकार देगी.
4. एससी परिवार का कोई भी सदस्य बीमार होगा, तो उसके इलाज पर जो खर्च होगा सब पंजाब सरकार देगी.
5. एससी परिवार की 18 वर्ष से ज्यादा उम्र की हर महिला को हर महीने अकाउंट में 1000 रुपए मिलेंगे.

 

केजरीवाल ने पंजाब के अध्यापकों को भी 8 गारंटियां दी हैं, जो इस प्रकार हैं-

 

1. पंजाब में 18 साल से कच्चे और कॉन्ट्रैक्ट पर अध्यापक काम कर रहे हैं. 18 साल से उनका वेतन 10 हजार रुपए है, जबकि दिल्ली में 15 हजार से कम किसी का वेतन नहीं है. पंजाब में वह न्यूनतम वेतन तय करेंगे.
2. आप की सरकार बनते ही सभी ठेके वाले और आउटसोर्स टीचर्स को पक्का करेंगे.
3. ट्रांसफर पॉलिसी में सुधार होगा. घरों के पास काम करने का मौका मिलेगा. अध्यापकों से उनके स्कूल पूछे जाएंगे.
4. टीचर्स से सिर्फ पढ़ाई करवाई जाएगी. क्लर्क, बीएलओ और मतगणना जैसे काम नहीं करवाए जाएंगे.
5. पंजाब में टीचर्स के खाली पदों को भरा जाएगा.
6. दिल्ली में टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा जाता है, वैसे ही पंजाब के टीचर्स को भी IIM लखनऊ, अहमदाबाद के अलावा अमेरिका और फिनलैंड भेजा जाएगा.
7. अध्यापकों की प्रमोशन टाइम बाउंड की जाएगी, ताकि सब तरक्की करें.
8. अध्यापकों के परिवारवालों की भी कैशलेस हेल्स पॉलिसी की जाएगी.