पंजाब का पहला तीन दिवसीय इन्वेस्टर/टूरिज्म समिट एवं ट्रैवल मार्ट 11 सितंबर से शुरू होगा। इस संबंध में पंजाब की टूरिज्म एवं कल्चर अफेयर्स मंत्री अनमोल गगन माने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले इन्वेस्टर समिट में इस संबंधी घोषणा की थी।

मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हर तीन महीने बाद विभिन्न उद्योगों के समिट करने बारे घोषणा की। जिसके तहत अब पहला टूरिज्म समिट किया जा रहा है। इसके लिए पंजाब सरकार ने काफी मेहनत कर पॉलिसी बनाई हैं।


मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि विभिन्न राज्यों के अलग-अलग शहरों, जयपुर, हैदराबाद और मुंबई में रोड शो करते हुए इंडस्ट्रियलिस्ट से बातचीत की गई। पंजाब की प्रेजेंटेशन दिखाते हुए उन्हें बताया गया कि पंजाब टूरिज्म के क्षेत्र में कितनी ऊंचाई छू सकता है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय यह समिट 11, 12 व 13 सितंबर को होगा। 11 सितंबर को इन्वेस्टर समिट और फिर पूरा दिन ट्रैवल मार्ट चलेगा। देश के विभिन्न हिस्सों से टूरिस्ट ऑपरेटर इसमें शामिल होंगे। उन्होंने पंजाब के टूरिज्म क्षेत्र के लिए जा रहे प्रयासों से सफलता मिलने की उम्मीद जताई है।


मंत्री अनमोल गगन मान ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पिछले साल एडवेंचर नीति और वाटर पॉलिसी लाए। अब वैलनेस टूरिज्म पॉलिसी लाई जा रही है और कल्चर पॉलिसी भी लगभग तैयार है। पहली बार एंटरटेनमेंट पॉलिसी भी तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने एक साल मजबूती से काम किया है। उन्होंने इस समिट में देश-विदेश में बैठे और पंजाब में निवेश करने की इच्छा रखने वाले NRI निवेशकों के आने की भी उम्मीद जताई।

पठानकोट में एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स


मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि पठानकोट को मिनी गोआ कहा जाता है। क्योंकि वहां नीला पानी और रंजीत सागर डैम समेत लेक बनी हुई है। यही कारण है कि पठानकोट में एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही वैडिंग डेस्टिनेशन की योजना भी पूरी तैयार है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार प्रदेश की विभिन्न जगहों, पठानकोट, रोपड़, न्यू चंडीगढ़ और होशियारपुर की पहचान कर यहां पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।

फेस्टिवल ऑफ रिवर्स से प्रमोशन


मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि पंजाब सरकार ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने का भी प्रयास कर रही है। इसके मद्देनजरकई फेस्टिवल कराने की बात कही गई है। पठानकोट में फेस्टिवल ऑफ रिवर्स करवाया जा रहा है। इससे यहां लोग इक्ट्‌ठे होंगे और कई दोबारा आना पसंद करेंगे, जगह की प्रमोशन होगी। यह सभी राज्य स्तरीय फेस्टिवल कराए जा रहे हैं और इनमें से कई राष्ट्रीय फेस्टिवल बन जाएंगे।

रंगला पंजाब फेस्टिवल में दिखेगी पंजाब की झलक


होशियारपुर में नेचर फेस्टवल कराया जा रहा है। प्राकृतिक जगहों को प्रमोट किया जा रहा है। पंजाब का सबसे बड़ा दो सप्ताह का रंगला पंजाब फेस्टिवल 13 जनवरी, लोहड़ी के बाद NRI पंजाबियों के भारत आने के दौरान कराया जाएगा। यहां पंजाब का फूड, आर्ट, कल्चर, लोक गीत-संगीत समेत हर चीज दो सप्ताह के इस फेस्टिवल में देखने को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि NRI पंजाबी इस फेस्टिवल में अपने बच्चों को लाकर पंजाब दिखा सकेंगे। इससे पंजाब की पूरी झलक देखने को मिल सकेगी।

रंगला पंजाब फेस्टिवल बनेगा राष्ट्रीय फेस्टिवल


मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि पंजाब सरकार इस फेस्टिवल को राष्ट्रीय स्तर के तौर पर रजिस्टर कराएगी। उन्होंने बताया कि पंजाब की सभी टूरिज्म लोकेशन की पहचान की गई है। देश भर के निवेशकों को आमंत्रित किया जा चुका है, जो पंजाब आ रहे हैं। उन्होंने आगामी समय में पंजाब के टूरिज्म को नई ऊंचाई तक ले जाने की उम्मीद जताई।