चंडीगढ़। पंजाब इस समय भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है। लगातार हो रही भारी बारिश और कई इलाकों में नदी के तटबंध टूटने से हालात गंभीर बने हुए हैं। हजारों लोग बेघर हो गए हैं, फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और कई गांव अब भी पानी में डूबे हुए हैं। इस मुश्किल घड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह राहत कार्यों के लिए सक्रिय रूप से सामने आए हैं।

हरभजन सिंह ने न सिर्फ अपनी सांसद निधि से मदद दी है बल्कि निजी संसाधनों से भी योगदान किया है। उनके करीबी सूत्रों के अनुसार, हरभजन ने कुल 11 स्टीमर नावें बाढ़ग्रस्त इलाकों के लिए उपलब्ध करवाई हैं। इनमें से आठ नावें उन्होंने अपनी सांसद निधि से और तीन नावें अपनी जेब से खरीदी हैं। प्रत्येक नाव की कीमत लगभग 4.5 से 5.5 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए उन्होंने तीन एम्बुलेंस भी खरीदी हैं।

इतना ही नहीं, हरभजन ने अपने मित्रों और समर्थकों से भी सहयोग मांगा है। उनके अनुरोध पर एक खेल संगठन ने 30 लाख रुपये का दान दिया, जबकि दो करीबी मित्रों ने क्रमशः 12 लाख और 6 लाख रुपये का योगदान किया। अब तक लगभग 50 लाख रुपये राहत कार्यों के लिए इकट्ठे किए जा चुके हैं। इस राशि से प्रभावित परिवारों तक भोजन, दवाइयां और अन्य ज़रूरी सामान पहुंचाया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि ज़रूरत पड़ने पर और भी मदद उपलब्ध करवाई जाएगी। उनका कहना है कि पंजाब संकट की इस घड़ी में अकेला नहीं है और हर संभव सहायता बाढ़ पीड़ित परिवारों तक पहुंचाई जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H