जालंधर: कनाडा गए पंजाब के एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनकी छोटी बेटी की वॉल-मार्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान गुरसिमरन कौर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जालंधर के सूरानुस्सी स्थित गुरु नानक नगर की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि वॉलमार्ट के ओवन में जलने से उनकी मौत हो गई।
इस संबंध में मृतक गुरसिमरन कौर के ताया गुरविंदर सिंह ने बताया कि उनका भाई 2 साल पहले अपने परिवार के साथ कनाडा गया था। उक्त सभी पंजाब से ही पी.आर. लेकर गए थे। गुरसिमरन कौर बारहवीं कक्षा की छात्रा थी और शनिवार और रविवार को अपनी मां के साथ वॉल-मार्ट में काम करती थी। इस शनिवार को भी गुरसिमरन कौर अपनी मां के साथ काम पर गई थी। उसकी मां काम से वापस आई और कुछ ही देर बाद उसे सूचना मिली कि उसकी बेटी की मौत हो गई है।
संदिग्ध है पूरा मामला
गुरसिमरन कौर की मौत का मामला संदिग्ध बना हुआ है. बताया जा रहा है कि गुरसिमरन की मौत बेकरी के ओवन में जलने से हुई, लेकिन परिवार का कहना है कि शनिवार और रविवार को ओवन नहीं चलाया जाता है। हैलिफ़ैक्स क्षेत्रीय पुलिस वर्तमान में घटनास्थल की जांच कर रही है और इसलिए स्टोर रविवार को बंद था। यहां तक कि पुलिस द्वारा परिवार को भी स्टोर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। पुलिस मौके की जांच कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हम इस समय अधिक जानकारी सांझा करने में असमर्थ हैं।

- रफ्तार की भेंट चढ़ी 3 जिंदगीः 3 बाइक सवारों को कार ने रौंदा, मां-बाप और बेटे की मौत, हादसा देख कांप उठे लोग
- औद्योगिक भांग की नियंत्रित शोधात्मक खेती की अनुमति को लेकर दायर पुनर्विचार याचिका को हाईकोर्ट ने किया खारिज, कोर्ट ने कहा- पहले के फैसले में कोई त्रुटि नहीं
- बंगाल में क्या दीदी के साथ गठबंधन करेगी कांग्रेस ? राहुल गांधी के डिनर में TMC के साथ नजदीकियों से बढ़ाई सियासी हलचल
- Wild Bear in Betul: जंगली भालू का हमला, मवेशी चरा रहे वृद्ध ने लड़कर ऐसे बचाई अपनी जान
- शिक्षा विभाग में मनमानी : बीईओ के एक पद पर दो-दो अफसर 5 साल तक रहे पदस्थ, सरकारी पैसों का हुआ दुरुपयोग, अफसरों पर उठे सवाल