जालंधर: कनाडा गए पंजाब के एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनकी छोटी बेटी की वॉल-मार्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान गुरसिमरन कौर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जालंधर के सूरानुस्सी स्थित गुरु नानक नगर की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि वॉलमार्ट के ओवन में जलने से उनकी मौत हो गई।
इस संबंध में मृतक गुरसिमरन कौर के ताया गुरविंदर सिंह ने बताया कि उनका भाई 2 साल पहले अपने परिवार के साथ कनाडा गया था। उक्त सभी पंजाब से ही पी.आर. लेकर गए थे। गुरसिमरन कौर बारहवीं कक्षा की छात्रा थी और शनिवार और रविवार को अपनी मां के साथ वॉल-मार्ट में काम करती थी। इस शनिवार को भी गुरसिमरन कौर अपनी मां के साथ काम पर गई थी। उसकी मां काम से वापस आई और कुछ ही देर बाद उसे सूचना मिली कि उसकी बेटी की मौत हो गई है।
संदिग्ध है पूरा मामला
गुरसिमरन कौर की मौत का मामला संदिग्ध बना हुआ है. बताया जा रहा है कि गुरसिमरन की मौत बेकरी के ओवन में जलने से हुई, लेकिन परिवार का कहना है कि शनिवार और रविवार को ओवन नहीं चलाया जाता है। हैलिफ़ैक्स क्षेत्रीय पुलिस वर्तमान में घटनास्थल की जांच कर रही है और इसलिए स्टोर रविवार को बंद था। यहां तक कि पुलिस द्वारा परिवार को भी स्टोर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। पुलिस मौके की जांच कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हम इस समय अधिक जानकारी सांझा करने में असमर्थ हैं।

- 17 January History : पहली बीटल कार जर्मनी से पहुंची अमेरिका… कर्नल जेके बजाज बने उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने वाले पहले भारतीय… जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
- 17 January 2026 Panchang : माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि आज, जानिए शुभ और अशुभ काल …
- 17 January 2026 Horoscope : इस राशि के जातकों को बिजनेस में मिल सकते हैं नए ऑफर, निवेश को लेकर रहें सावधान …
- BMC में जीत पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पहला रिएक्शन, बोले- ‘PM मोदी पर लोगों को भरोसा’, जानें शिवसेना को लेकर क्या कहा
- 17 जनवरी महाकाल आरती: मस्तक चंदन त्रिपुंड अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का राजा स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन


