जालंधर: कनाडा गए पंजाब के एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनकी छोटी बेटी की वॉल-मार्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान गुरसिमरन कौर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जालंधर के सूरानुस्सी स्थित गुरु नानक नगर की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि वॉलमार्ट के ओवन में जलने से उनकी मौत हो गई।
इस संबंध में मृतक गुरसिमरन कौर के ताया गुरविंदर सिंह ने बताया कि उनका भाई 2 साल पहले अपने परिवार के साथ कनाडा गया था। उक्त सभी पंजाब से ही पी.आर. लेकर गए थे। गुरसिमरन कौर बारहवीं कक्षा की छात्रा थी और शनिवार और रविवार को अपनी मां के साथ वॉल-मार्ट में काम करती थी। इस शनिवार को भी गुरसिमरन कौर अपनी मां के साथ काम पर गई थी। उसकी मां काम से वापस आई और कुछ ही देर बाद उसे सूचना मिली कि उसकी बेटी की मौत हो गई है।
संदिग्ध है पूरा मामला
गुरसिमरन कौर की मौत का मामला संदिग्ध बना हुआ है. बताया जा रहा है कि गुरसिमरन की मौत बेकरी के ओवन में जलने से हुई, लेकिन परिवार का कहना है कि शनिवार और रविवार को ओवन नहीं चलाया जाता है। हैलिफ़ैक्स क्षेत्रीय पुलिस वर्तमान में घटनास्थल की जांच कर रही है और इसलिए स्टोर रविवार को बंद था। यहां तक कि पुलिस द्वारा परिवार को भी स्टोर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। पुलिस मौके की जांच कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हम इस समय अधिक जानकारी सांझा करने में असमर्थ हैं।

- सब्र का ब्रेकर टूटा: गड्ढों से परेशान लोगों ने NH-130 पर लगाया जाम, भारी वाहनों की शहर के बीच आवाजाही पर लगाई रोक की मांग
- प्यार ने बदल दी राह : लाल सलाम का दामन छोड़ मुख्यधारा में लौटे अमित और अरुणा, अब खुलकर चाहते हैं जीना, पढ़िए नक्सली दंपती की कहानी
- एमपी व्हीलचेयर रग्बी फुटबॉल टीम की दर्द भरी गुहार, सीएम डॉ मोहन से की चार नियोमोशन वाली व्हीलचेयर्स की मांग, दिव्यांग खिलाड़ी बोले- राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दिलाएंगे गोल्ड
- बकरियां फॉल में महिला सैलानियों से बदसलूकी, साथ आए लोगों ने शोहदे की कर दी जमकर पिटाई, VIDEO वायरल
- आटा चक्की में पल्लू फंसने से महिला की दर्दनाक मौत: शरीर के हुए कई टुकड़े, मोटर बंद करने का मौका तक नहीं मिला