जालंधर: कनाडा गए पंजाब के एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनकी छोटी बेटी की वॉल-मार्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान गुरसिमरन कौर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जालंधर के सूरानुस्सी स्थित गुरु नानक नगर की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि वॉलमार्ट के ओवन में जलने से उनकी मौत हो गई।
इस संबंध में मृतक गुरसिमरन कौर के ताया गुरविंदर सिंह ने बताया कि उनका भाई 2 साल पहले अपने परिवार के साथ कनाडा गया था। उक्त सभी पंजाब से ही पी.आर. लेकर गए थे। गुरसिमरन कौर बारहवीं कक्षा की छात्रा थी और शनिवार और रविवार को अपनी मां के साथ वॉल-मार्ट में काम करती थी। इस शनिवार को भी गुरसिमरन कौर अपनी मां के साथ काम पर गई थी। उसकी मां काम से वापस आई और कुछ ही देर बाद उसे सूचना मिली कि उसकी बेटी की मौत हो गई है।
संदिग्ध है पूरा मामला
गुरसिमरन कौर की मौत का मामला संदिग्ध बना हुआ है. बताया जा रहा है कि गुरसिमरन की मौत बेकरी के ओवन में जलने से हुई, लेकिन परिवार का कहना है कि शनिवार और रविवार को ओवन नहीं चलाया जाता है। हैलिफ़ैक्स क्षेत्रीय पुलिस वर्तमान में घटनास्थल की जांच कर रही है और इसलिए स्टोर रविवार को बंद था। यहां तक कि पुलिस द्वारा परिवार को भी स्टोर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। पुलिस मौके की जांच कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हम इस समय अधिक जानकारी सांझा करने में असमर्थ हैं।
- संभल डीएम और एसपी की बड़ी कार्रवाई, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में मारा छापा
- ओडिशा में खोले जाएंगे 8 नए केंद्रीय विद्यालय
- वन रक्षक भर्ती के लिए दौड़ लगाते समय बिगड़ी अभ्यर्थी की तबीयत, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत…
- CM आतिशी ने दी जानकारी; कब मिलेंगे दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के 1000 रुपये
- हादसा या लापरवाही! बिजली तार की चपेट में आने से युवक की मौत, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल