आने वाले समय में पंजाब में सरकारी बसों में सफर करना और आसान और सुरक्षित होने वाला है। पंजाब सरकार पी.आर.टी.सी. के बेड़े में करीब 577 नई बसें शामिल करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों अनुसार 400 से अधिक बसों के लिए टैंडर जारी किए जा चुके है।
कयास लगाए जा रहे है कि पी.आर.टी.सी. को जनवरी 2025 में 200 बसें मिलेंगे जबकि अन्य बसे मई महीने तक सड़क पर उतारी जाएंगी। इसके अलावा सरकारी ठेके पर काम करते कर्मचारियों को पक्का करने की रणनीति बनाई जा रही है। जल्द ही इस संबंधित प्रस्ताव तैयार करके मंत्रिमंडल में लाया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक पंजाब सरकार इस समय सरकारी बस सेवा को मजबूत करने में लगी हुई है। इतना ही नहीं यात्रियों की सुविधा के लिए सरकारी बसों को प्राईवेट बसों की तर्ज पर सुधारा जा रहा है। मौजूदा समय की बात करें तो PRTC के पास 704 के करीब बसें है, जो अब बढ़ कर 1100 हो जाएंगी।

इसके साथ ही लोगों को रोजाना 1.25 करोड़ रुपए की बस सेवा मुहैया करवाई जाती है। पी.आर.टी.सी. ने साल 2021-22 के मुकाबले साल 2023-24 में 263.39 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई का रिकार्ड बनाया है। 2022-23 की आमदन बढ़कर 870.48 करोड़ रुपए हो गई है।
- ‘मना करने पर लड़कों ने …’, बाइकर्स ग्रुप से भिड़ गई महक-परी, VIDEO हुआ वायरल
- महिला जेल प्रहरी से दोस्ती, कमरे में मिलने के लिए बुलाया और खींची अश्लील फोटो, फिर ब्लैकमेल कर…
- मीना बाजार में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, देखें वीडियो …
- MP में 22500 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती: अगले साल से भर्तियां करेगा “पुलिस भर्ती बोर्ड” हर वर्ष भरे जाएंगे 7500 रिक्त पद
- यूपी के बैंकों में 7200 करोड़ रुपए लावारिस: रकम RBI के पास ट्रांसफर, दावेदार न मिलने पर निष्क्रिय