आने वाले समय में पंजाब में सरकारी बसों में सफर करना और आसान और सुरक्षित होने वाला है। पंजाब सरकार पी.आर.टी.सी. के बेड़े में करीब 577 नई बसें शामिल करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों अनुसार 400 से अधिक बसों के लिए टैंडर जारी किए जा चुके है।
कयास लगाए जा रहे है कि पी.आर.टी.सी. को जनवरी 2025 में 200 बसें मिलेंगे जबकि अन्य बसे मई महीने तक सड़क पर उतारी जाएंगी। इसके अलावा सरकारी ठेके पर काम करते कर्मचारियों को पक्का करने की रणनीति बनाई जा रही है। जल्द ही इस संबंधित प्रस्ताव तैयार करके मंत्रिमंडल में लाया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक पंजाब सरकार इस समय सरकारी बस सेवा को मजबूत करने में लगी हुई है। इतना ही नहीं यात्रियों की सुविधा के लिए सरकारी बसों को प्राईवेट बसों की तर्ज पर सुधारा जा रहा है। मौजूदा समय की बात करें तो PRTC के पास 704 के करीब बसें है, जो अब बढ़ कर 1100 हो जाएंगी।

इसके साथ ही लोगों को रोजाना 1.25 करोड़ रुपए की बस सेवा मुहैया करवाई जाती है। पी.आर.टी.सी. ने साल 2021-22 के मुकाबले साल 2023-24 में 263.39 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई का रिकार्ड बनाया है। 2022-23 की आमदन बढ़कर 870.48 करोड़ रुपए हो गई है।
- दो महीने बाद हुआ मृत उप अभियंता का ट्रांसफर, नगरीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने…
- दादा बना ‘वहशी दरिंदा’: 65 साल के बुजुर्ग ने 13 साल की पोती का किया रेप, हैवानियत ऐसी कि जानकर दहल उठेगा दिल
- देर रात बीजेपी विधायक के बेटे का हंगामा: समर्थकों के नगर निगम परिसर में की जमकर नारेबाजी, कहा- मैंने ही बनवाया था फूट जाए तो बाद में मत बोलना…
- सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, तीन लोग घायल, CM डॉ मोहन ने जताया दुख
- Raipur Crime News : युवक पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त