आने वाले समय में पंजाब में सरकारी बसों में सफर करना और आसान और सुरक्षित होने वाला है। पंजाब सरकार पी.आर.टी.सी. के बेड़े में करीब 577 नई बसें शामिल करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों अनुसार 400 से अधिक बसों के लिए टैंडर जारी किए जा चुके है।
कयास लगाए जा रहे है कि पी.आर.टी.सी. को जनवरी 2025 में 200 बसें मिलेंगे जबकि अन्य बसे मई महीने तक सड़क पर उतारी जाएंगी। इसके अलावा सरकारी ठेके पर काम करते कर्मचारियों को पक्का करने की रणनीति बनाई जा रही है। जल्द ही इस संबंधित प्रस्ताव तैयार करके मंत्रिमंडल में लाया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक पंजाब सरकार इस समय सरकारी बस सेवा को मजबूत करने में लगी हुई है। इतना ही नहीं यात्रियों की सुविधा के लिए सरकारी बसों को प्राईवेट बसों की तर्ज पर सुधारा जा रहा है। मौजूदा समय की बात करें तो PRTC के पास 704 के करीब बसें है, जो अब बढ़ कर 1100 हो जाएंगी।

इसके साथ ही लोगों को रोजाना 1.25 करोड़ रुपए की बस सेवा मुहैया करवाई जाती है। पी.आर.टी.सी. ने साल 2021-22 के मुकाबले साल 2023-24 में 263.39 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई का रिकार्ड बनाया है। 2022-23 की आमदन बढ़कर 870.48 करोड़ रुपए हो गई है।
- शिवपुरी के बदरवास में धर्मांतरण केस में पांच गिरफ्तार: तीन शिक्षक और एक पटवारी शामिल, छह साल से चल रहा था गिरोह
- बिहार में कब रुकेंगे सड़क हादसे, भागलपुर में हाईवा ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, पीएम के लिए भेजा शव
- हिंसा की आग में सुलगा असम : एक बार फिर कार्बी आंगलोंग में भड़की हिंसा, 8 घायल; इंटरनेट सेवाएं ठप
- खंडवा में दर्दनाक हादसा: ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत, पिता और बड़ा बेटा घायल
- ‘सहकारी समितियां ऋण देने तक सीमित नहीं बल्कि…’, CM धामी का बड़ा बयान, कहा- ग्रामीण आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का सशक्त प्रतीक


