Punjab Government Child Financial Aid: चंडीगढ़. पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास पर लगातार ध्यान दे रही है. इसी कड़ी में आर्थिक रूप से कमजोर और अनाथ बच्चों की देखभाल को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है. यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी.
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार की स्पॉन्सरशिप स्कीम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर, बेसहारा और अनाथ बच्चों को प्रति बच्चा 4000 रुपये प्रति माह आर्थिक सहायता दी जाती है. यह योजना उन बच्चों के लिए है जिनके परिवार उनकी देखभाल करने में सक्षम नहीं हैं या जो अनाथ हैं और रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं.
Also Read This: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: आईटीआई में अब 52 हजार सीटें, शुरू हुए 814 नए ट्रेड्स
मंत्री ने बताया कि यह सहायता योजना बच्चों को 18 साल की उम्र तक लाभ देती है. अब तक कुल 5475 बच्चों को इस स्कीम का फायदा मिल चुका है.
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि यह योजना केवल आर्थिक मदद तक सीमित नहीं है. इसका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा और बेहतर भविष्य देना है, ताकि वे पढ़ाई जारी रख सकें और समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर अपने सपने पूरे कर सकें.
Punjab Government Child Financial Aid: मंत्री ने यह भी कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य है कि हर बच्चा पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बने और समाज तथा राज्य की तरक्की में योगदान दे. इसी वजह से सरकार उन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष प्रयास कर रही है, जो समाज की मुख्यधारा से पीछे हैं.
Also Read This: श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व पर शहर में उमड़ा आध्यात्मिक उत्साह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें