चंडीगढ़। पंजाब सरकार के कार्मिक विभाग ने राज्य के सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों को राहत दी है। विभाग के कर्मचारियों के सामान्य तबादलों/तैनातियों की समय-सीमा बढ़ा दी गई है। इसके लिए हिदायतें एवं आदेश जारी किया गया हैं।
जारी पत्र के अनुसार, कार्मिक विभाग द्वारा पूर्व में जारी पत्र संख्या 07/01/2014-1PP2(3PP2)/382-385 दिनांक 05.06.2025 के क्रम में, पंजाब सरकार ने पंजाब राज्य के सभी विभागों/संस्थानों में सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों के सामान्य तबादलों एवं तैनाती के लिए 23.06.2025 से 01.08.2025 तक का समय निर्धारित किया था, लेकिन अब यह पत्र जारी करके सामान्य तबादलों/तैनातियों की समय-सीमा 20.08.2025 तक बढ़ा दी गई है।

जानकारी के अनुसार 20.08.2025 के बाद सामान्य स्थानांतरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा उसके बाद कार्मिक विभाग द्वारा दिनांक 23.04.2018 को जारी स्थानांतरण नीति के प्रावधानों के अनुसार ही स्थानांतरण/तैनाती की जाएगी। यह पत्र राज्य के सभी विभागों के अध्यक्षों, डिवीजनों के आयुक्तों, जिलों के उपायुक्तों एवं सब-डिवीजन मजिस्ट्रेटों, राज्य के सभी बोर्डों/निगमों के अध्यक्ष/मैनेजिंग डायरेक्टर को संबोधित किया गया है।
- दिवाली के करीब आते ही फायर ब्रिगेड पूरी तरह मुस्तैद, जालंधर में हुई मॉक ड्रिल
- मंत्री के काफिले की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे कैबिनेट मंत्री हरभजन
- बिहार चुनाव ब्रेकिंग: डिप्टी CM विजय सिन्हा ने लखीसराय से दाखिल किया अपना नामांकन, साथ में मौजूद रहे दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता और सम्राट चौधरी
- चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में आफत में फंसी जान: प्लेटफॉर्म में घसीटते हुए दूर तक गया यात्री, RPF जवान ने ऐसे बचाई जान, घटना CCTV में कैद
- Anta Assembly By-election : वसुंधरा राजे ने कहा- CM और प्रदेश अध्यक्ष तय करेंगे उम्मीदवार, प्रत्याशियों की रेस में हैं ये दो दिग्गज