सी.एम. मान पटवारियों का एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं जिसकी खुशखबरी सी.एम. ने ट्वीट tweet करके सांझी की है। उन्होंने कहा कि वह आपके साथ खुशखबरी सांझी करने जा रहे हैं।

पंजाब सरकार 8 सितंबर को 710 पटवारियों को नियुक्ति पत्र बांटने जा रही है जिसे लेकर एक नियुक्ति पत्र वितरण समागम रखा गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि नए हाथों में नई कलमें एक नए भ्रष्टाचार मुक्त समाज की सृजना करेंगी। लोगों की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

इसके साथ ही नई पटवारियों की भर्ती का भी ऐलान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पटवारियों की नई आसामियों के इश्तिहार भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे।