चंडीगढ़. पंजाब की महिला IAS अधिकारी परमपाल कौर सिद्ध का राज्य सरकार ने इस्तीफा नामंजूर कर दिया है. सरकार सियासी एक्टिविटी में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है. यह बिल्कुल गलत है और गुमराह करने वाला है. ऐसे में इस्तीफा नामंजूर करते हुए उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा है.

इस्तीफा देकर वीआरएस के लिए आवेदन करते वक्त IAS अधिकारी परमपाल कौर ने तर्क दिया था कि उसके बड़े भाइयों का देहांत हो चुका है और 82 साल के उनके पेरेंट्स की देखभाल के लिए कोई नहीं है.

सरकार के नोटिस में कहा गया कि नियमानुसार IAS अधिकारी परमपाल कौर को 3 माह का नोटिस देना चाहिए था और जो तर्क पेरेंट्स की देखभाल का दिया गया था, उसके विपरीत सियासी एक्टिविटी शुरू कर दी गई. अगर उन्होंने नोटिस के एवज में जवाब नहीं दिया और ड्यूटी ज्वाइन नहीं की तो उनकी पेंशन समेत तमाम वैनफिट्स पर रोक लगाई जा सकती है.

IAS Parampal Kaur Sidhu