चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान ने शुक्रवार को अपने मंत्रिपरिषद के नामों की घोषणा की. ये मंत्री आज शपथ लेंगे. मंत्रिमंडल में 17 की जगह है, लेकिन पार्टी फिलहाल 10 मंत्रियों को शामिल करने जा रही है. भगवंत मान ने ट्विटर पर नए मंत्रिमंडल की घोषणा की. शपथ ग्रहण समारोह चंडीगढ़ स्थित राजभवन में होगा.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पदभार किया ग्रहण, जनहितैषी नीतियों का किया वादा

भगवंत मान ने ट्विटर पर मंत्रियों की लिस्ट की जारी

भगवंत मान ने ट्विटर पर जिन विधायकों के मंत्री बनने की जानकारी शेयर की, उनमें हरपाल सिंह चीमा, डॉ बलजीत कौर, हरभजन सिंह ईटीओ, डॉ विजय सिंगला, गुरमीत सिंह मीत हेयर, हरजोत सिंह बैंस, लाल चंद कटारूचक्क, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर और ब्रह्म शंकर (जिम्पा) के नाम शामिल हैं. नए बनने वाले मंत्रियों में एक महिला डॉ बलजीत कौर भी शामिल हैं. हैरानी की बात ये है कि चुनाव में सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाले सुनाम विधायक अमन अरोड़ा को मंत्रियों की पहली सूची में शामिल नहीं किया गया है, जबकि चीमा और मीत हेयर दूसरी बार विधायक बने हैं, अन्य सभी 8 विधायक पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं.

पंजाब के 5 बार के सीएम रहे प्रकाश सिंह बादल का बड़ा ऐलान, पूर्व विधायक की सरकारी पेंशन छोड़ी

कोटकपूरा के विधायक कुलतार सिंह संधवां बन सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष

नए मंत्रियों में मलोट की विधायक बलजीत कौर और मानसा के MLA विजय सिंगला के रूप में 2 डॉक्टर शामिल होंगे. इसके अलावा जंडियाला के विधायक हरभजन सिंह के रूप में एक रिटायर्ड अफसर भी मंत्रियों में शामिल होगा. हरभजन सिंह ETO के पद से रिटायर्ड हैं. आम आदमी पार्टी ने कैबिनेट के लिए नाम फाइनल करते समय जातिगत फैक्टर का भी पूरा ख्याल रखा है. नए मंत्रियों के शपथ लेने के बाद सरकार में CM भगवंत मान समेत 4 जट्‌टसिख, 3 हिंदू और 4 दलित मंत्री होंगे. इसके अलावा कोटकपूरा से दूसरी बार विधायक चुने गए कुलतार संधवां को पंजाब विधानसभा का स्पीकर बनाया जा सकता है.

पंजाब सांसदों की सोनिया गांधी से दो टूक, कहा- ‘चुनाव में हार के लिए हरीश चौधरी और अजय माकन जिम्मेदार, खड़गे कमेटी से हुई थी पतन की शुरुआत’

भगवंत मान ने सभी मंत्रियों को शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री मान ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 10 विधायकों के नाम और उनकी तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए बताया कि नया मंत्रिमंडल आज शपथ ग्रहण करेगा. उन्होंने कहा, पंजाब का नया मंत्रिमंडल आज शपथ ग्रहण करेगा. पंजाब की आप सरकार में शामिल होने वाले सभी मंत्रियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. पंजाब की जनता ने हम सबको बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है. हमें दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा करनी है. पंजाब को एक ईमानदार सरकार देनी है. हमें रंगला पंजाब बनाना है.

पंजाब में अब भ्रष्टाचारियों की नहीं खैर, CM भगवंत मान का ऐलान- ‘कोई रिश्वत मांगे तो मना मत करना, ऑडियो-वीडियो रिकॉर्ड कर भेजना’

आज सुबह 11 बजे मंत्रियों का शपथ ग्रहण

आज 19 मार्च शनिवार को चंडीगढ़ में सुबह 11 बजे मंत्रियों को शामिल करने का कार्यक्रम है. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा की 117 में से 92 सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज की है. भगवंत मान मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 2017 में 77 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार केवल 18 सीटों पर सिमट गई. शिरोमणि अकाली दल को 3 सीटें, बसपा को एक सीट, बीजेपी को 2 सीट और अन्य को एक सीट हासिल हुई है. वहीं अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सुनामी में बड़े-बड़े सियासी दिग्गज धराशायी हो गए. सीएम रहते हुए चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीट चमकौर साहिब और भदौड़ से चुनाव हार गए. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. दो पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला शहरी और प्रकाश सिंह बादल लंबी विधानसभा सीट से हार गए. शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और उनके बहनोई बिक्रम सिंह मजीठिया को भी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.