चंडीगढ़। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों में गुरमुखी लिपि पढ़ने की क्षमता को मज़बूत करने और इसके प्रीति रुचि बढ़ने के लिए एक अहम फैसला लिया है।
शैक्षणिक सत्र 2026-27 से पंजाबी के साथ-साथ हिंदी और अंग्रेज़ी की पाठ्यपुस्तकों में भी गुरमुखी वर्णमाला को शामिल किया जाएगा। इससे छात्रों को काफी फायदा होगा और वह गुरमुखी वरमाला का बेहतर तरीके से अध्ययन कर पाएंगे।

इस निर्णय के तहत पहली से बारहवीं कक्षा तक की सभी भाषा-पुस्तकों में गुरमुखी के अक्षरों को शामिल किया जाएगा। इन विषयों की किताबों में गुरमुख के लिए एक समर्पित पृष्ठ दिया जाएगा। यह व्यवस्था सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों सहित राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगी, जिससे करीब 60 लाख विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।
यह होती है परेशानी
आपको बता दे कि छात्रों में यह देखने के लिए आता है कि वह गुरमुख को आसानी से पढ़ तो सकते हैं लेकिन इसे लिखने और इसका वाक्य बनाने में छात्रों को काफी तकलीफ होती है और वह सही तरीके से उच्चारण नहीं कर पाते हैं। यही कारण है कि बार-बार इसका अभ्यास हो इसके लिए इन दोनों विषयों में भी गुरमुख वर्णमालाओं को शामिल करने का फैसला लिया गया है।
- सुरक्षा के जिम्मेदारों की पिच पर टिकी थी निगाहें, इधर बिगड़ गई व्यवस्थाएं, चोरों ने बाइक और मोबाइल की जमकर की लूट, 3 DCP देख रहे थे IND vs NZ मैच
- CGMSC घोटाला : तीन आरोपियों को EOW ने किया गिरफ्तार, ‘हमर लैब योजना’ में किया था बड़ा फर्जीवाड़ा
- मदद या मज़ाक ? ग्रीनलैंड को ट्रम्प से बचाने ब्रिटेन ने भेजा सिर्फ 1 सैनिक, 7 यूरोपीय देशों के मात्र 40 सैनिक पहुंचे; इटली बोला- ये क्या मजाक है
- कैंलेडर विवाद: नोएडा अथॉरिटी के CEO लोकेश एम हटाए गए, कैलेंडर से यूपी CM की फोटो थी नदारद
- मौनी अमावस्या पर रेलवे ने चलाईं 244 स्पेशल ट्रेनें: दो हफ्तों में साढ़े 4 लाख से अधिक यात्रियों ने किया सफर, प्रयागराज में 40 विशेष रेलगाड़ियों से एक दिन में 1 लाख लोगों को मिली सेवा


