
चंडीगढ़. सतलुज-यमुना लिंक विवाद को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की एक बार फिर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मुलाकात करेंगे।
ये मुलाकात 28 दिसंबर को चंडीगढ़ में होगी। CM मनोहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ये बैठक केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में मीटिंग होगी।

पंजाब और हरियाणा में एसवाईएल विवाद, यानी पानी के बंटवारे का झगड़ा उसी समय शुरू हो गया था जब पंजाब से अलग हरियाणा राज्य का गठन हुआ। 1966 में हरियाणा के विभाजन के बाद भारत सरकार ने पुनर्गठन एक्ट, 1966 की धारा 78 का प्रयोग किया। पंजाब के पानी (पेप्सू सहित) में से 50 प्रतिशत हिस्सा (3.5 एमएएफ) हरियाणा को दे दिया गया जो 1955 में पंजाब को मिला था। इस पर पंजाब का आरोप है कि तत्कालीन केंद्र सरकार द्वारा पुनर्गठन एक्ट की धारा 78 का प्रयोग करना गैर संविधानिक था। संविधान का उल्लंघन करके अंतर्राज्य जल विवाद एक्ट, 1956 के अधीन ट्रिब्यूनल की जगह केंद्र सरकार द्वारा धारा 78 के तहत हरियाणा को पानी दिया गया।
- विदेश से आई ‘जहर की डोज’: 20 किलो ड्रग्स के साथ धरी गई विदेशी महिला, 25 करोड़ से अधिक है कीमत
- Rajasthan News: राजस्थान में महिलाओं के लिए रोडवेज बस यात्रा फ्री
- कॉल सेंटर मामले में बड़ी कार्रवाई: ऐशबाग थाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज, आरोपियों को बचाने 15 लाख में हुई थी डील
- Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, तेज हवाओं के साथ तापमान में गिरावट
- Rajasthan News: ब्यावर मामले के बाद सख्त कानून की मांग, विहिप ने जताई चिंता