हिमाचल प्रदेश की पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस पर एक बार फिर से पंजाब में अटैक हुआ है. बाइक सवार तीन युवकों ने चलती बस पर पत्थर बरसाए और फिर भाग गए. घटना देर रात की है. एचआरटीसी की यह बस कांगड़ा के चामुंडा देवी से उत्तर प्रदेश के वृंदावन जा रही थी.
नंगल-आंनदपुर साहिब हाईवे पर स्थित भानुपल्ली के पास बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने चामुंडा से वृंदावन जा रही एचआरटीसी की बस पर पथराव कर उसके शीशे तोड़ दिए थे। इस घटना में अब पुलिस की एंट्री हो चुकी है। क्योंकि घटना की शिकायत श्री आनंदपुर साहिब थाना पुलिस को दी गई है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दानिशवीर सिंह ने बताया कि एचआरटीसी अधिकारियों की तरफ से घटना की शिकायत मिली है पुलिस ने तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों का पता लगाकर उनको गिरफ्तार किया जाएगा।

बता दें कि बुधवार रात करीब 11 बजे एक बाइक पर तीन युवक आए और बस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि बस की विंडशील्ड टूटी हुई है और पत्थर बस के अंदर पड़े हैं। जब तब चालक ने बस रोकी तब तक हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। इसकी जानकारी एचआरटीसी के क्षेत्रीय अधिकारी को फोन दी और बस को वृंदावन ले गए। आंनदपुर साहिब थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दानिशवीर ने कहा कि एचआरटीसी के मैनेजर की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है। मामले की जांच की जा रही है।
चामुंडा से वृंदावन के लिए पहली बस हुई थी रवाना
बुधवार को ही चामुंडा से वृंदावन के लिए हिमाचल रोडवेज की बस सेवा की शुरुआत की गई थी। हिमाचल परिवहन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने विधिवत तौर पर पूजा अर्चना कर इस बस को वृंदावन के लिए रवाना किया था, जिसे रास्ते में हमलावरों ने पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
- NHM कर्मचारियों की हड़ताल पर विपक्ष के वार पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल का पलटवार, कहा- इसी कांग्रेस ने एस्मा लगाकर नर्सों को बर्खास्त किया था…
- रेलवे की नई व्यवस्था फेल! : यात्रियों को टिकट देने वाले टीटीई रहे गायब, काउंटर पर लगी रही भीड़
- Rishi Panchami 2025 Vrat Katha : सप्तऋषियों की कृपा पाने और पाप मुक्ति के लिए हर महिला को सुननी चाहिए यह कथा, जानिए इस व्रत का महत्व …
- हवस की भूख में भाई की बलिः किशोरी अपने आशिक के साथ बना रही थी संबंध, तभी आ धमका छोटा भाई, फिर बहन ने जो किया…
- नेपाल में सूटकेस से बरामद हुआ मुजफ्फरपुर की महिला का शव, आरोपी ने की आत्महत्या की कोशिश