जालंधर . पंजाब जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका लगा है. जालंधर वेस्ट से भाजपा के बड़े नेता और दो बार विधायक का चुनाव लड़ चुके जालंधर के नेता मोहिंदर पॉल भगत पूर्ववर्ती शिरोमणि अकाली दल-भाजपा सरकार में मंत्री रहे भगत चुन्नी लाल भगत के बेटे हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहिंदर पॉल भगत का पार्टी में स्वागत किया.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें आप की सदस्यता दिलाई. सीएम की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. इस मौके पर चंडीगढ़ में सीएम मान के साथ-साथ पार्टी के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने महेंद्र भगत और उनके बेटे अतुल भगत को पार्टी में शामिल किया.

पार्टियों ने अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए

बीजेपी ने इंदर इकबाल सिंह अटवाल को जालंधर उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. बीते 10 अप्रैल को ही अटवाल की बीजेपी में नई-नई जॉइनिंग हुई है. इससे पहले वह शिरोमणि अकाली दल में थे. इंदर इकबाल सिंह अटवाल पूर्व में लुधियाना जिले में विधायक रह चुके हैं.

AAP ने भी नई जॉइनिंग को दी तरजीह

वहीं आम आदमी पार्टी ने भी जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए नई जॉइनिंग को तरजीह दी है. पार्टी ने पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू को अपना कैंडिडेट बनाया है. सुशील कुमार रिंकू हाल ही में कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. खुद पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने उनका पार्टी में स्वागत किया था. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे थे.

कांग्रेस से आप में शामिल हुए सुशील कुमार रिंकू सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार के रूप में जालंधर लोकसभा उपचुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने करमजीत कौर चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है जबकि भाजपा ने इंदर इकबाल सिंह अटवाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इंदर इकबाल सिंह हाल ही में अकाली दल से भाजपा में शामिल हुए थे.