खन्ना. पंजाब सरकार के श्रम विभाग द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी कर कारखानों, आफिसों, संस्थाओं में नौकरी करने वालों के लिए वेतन की न्यूनतम दरें बढ़ा दी गई हैं.

PUNJAB Labor Department has increased the minimum rates of wages

इसे भी पढ़ें…

जारी किया गया नोटिफिकेशन 1 मार्च, 2023 से लागू किया गया है जिसके मुताबिक अब राज्य में अनस्किल्ड (चपरासी, चौकीदार, हैल्पर आदि) को 10,353.77 रुपए मासिक, सैमी स्किल्ड (अनस्किल्ड के पद पर 10 साल का अनुभव या नया आई.टी. व डिप्लोमा धारक) 11,133.77 रुपए मासिक, स्किल्ड (सैमी स्किल्ड पद पर 5 वर्ष का अनुभव वाला, लोहार, इलैक्ट्रीशियन आदि) को 12,030.77 रुपए मासिक, हाई स्किल्ड (ग्रैजुएट तकनीकी डिग्री धारक, ट्रक ड्राइवर, क्रेन ड्राइवर आदि) के लिए 13,062.77 रुपए मासिक फिक्स किए गए हैं.

इसके अलावा स्टाफ कैटेगरी ए (पोस्ट ग्रैजुएट, एम.बी.ए. आदि)के लिए 15,523.77 रुपए मासिक, स्टाफ कैटेगरी बी (ग्रैजुएट) 13,853.77 रुपए, स्टाफ कैटेगरी सी (अंडर ग्रैजुएट) 12,353.77 रुपए मासिक, स्टाफ कैटेगरी डी (10वीं पास) के लिए 11,153.77 रुपए मासिक वेतन तय किया गया है.

नोटिफिकेशन 1 मार्च, 2023 से लागू किया गया है