कोरोना के कहर के बीच विधानसभा का सत्र शुरु होने से पहले 23 विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है.

नई दिल्ली। पंजाब में विधानसभा सत्र से पहले विधायकों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिससे संक्रमितों की पहचान हो सके और फैलने से रोका जाए. इसी दौरान जांच में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अकाली दल के 23 विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर ऐसा राज्य के विधायकों और मंत्रियों के साथ हो रहा है, तो कोई भी समझ सकता है कि वास्तविक स्थिति कितनी खतरनाक है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि सभी विधायकों से कोरोना की रिपोर्ट के लिए कहा गया है, ताकि जो निगेटिव हों वे विधानसभा के सत्र में भाग ले सकें.

28 अगस्त को पंजाब में एक दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया गया है. इसके लिए विधायकों और मंत्रियों का भी कोरोना परीक्षण किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कुल 117 विधायकों के कोरोना परीक्षण में 23 विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें कुछ तो घर में ही क्वारंटीन हो गए हैं और कुछ विधायक निजी चिकित्सालयों में चिकित्सकीय लाभ ले रहे हैं.