लुधियाना/चंडीगढ़. आज कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िग लुधियाना से अपना नामांकन दाखिल करने वाले है लेकिन उससे पहले रविवार शाम को पंजाब की सियासत में बड़ा सियासी धमाका हो गया. लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस व उनके भाई जथेदार बलविंदर सिंह बैस काग्रेस पार्टी में शामिल हो गए.


नई दिल्ली में राहुल गांधी और पंजाब काग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया. सिमरजीत सिंह बैंस हल्का आतम नगर व बलविंदर सिंह बैस हलका साऊथ से दो-दो बार विधायक रह चुके हैं. इन दोनों हलकों में बैंस ब्रदर की अच्छी पकड़ मानी जाती है. पिछले लोकसभा चुनाव में भी बैंस करीब 3 लाख 7 हजार वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे. ऐसे में बैस ब्रदर्स के कांग्रेस में आने से कांग्रेस को लुधियाना में काफी फायदा मिल सकता है. इन चुनाव में सिमरजीत सिंह बैंस के पहले भाजपा से फिर आम आदमी पार्टी से फिर कांग्रेस और आखिर में अकाली दल से भी मिलकर उम्मीदवार बनने की चर्चा छिड़ी थी लेकिन चारों पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे.

सिमरजीत सिंह बैंस

इसके बाद से पिछले काफी दिनों से बैंस ने सियासी तौर पर चुप्पी साधी हुई थी और अपनी सियासी गतिविधियों को भी लगभग ठप किया हुआ था. ऐसे में लुधियाना में सभी पार्टियों के उम्मीदवारों की इस बात पर नजर थी कि बैंस की अगली रणनीति क्या होगी लेकिन बैंस के फैंसले ने सब को चौंका दिया और अब इसका फायदा कांग्रेस को हो सकता है.