लुधियाना. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे चुनाव आयोग ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शिअद प्रधान सुखबीर बादल की पंजाब बचाओ यात्रा में बच्चे से नारे लगवाने के मामले में अकाली दल को नोटिस जारी करने के बाद जिला चुनाव अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू को भी नोटिस थमा दिया.

भारतीय जनता पार्टी के दुगरी स्थित कार्यालय में कुछ दिन पहले हुई बैठक में एक बच्चे के गले में पार्टी का गमछा डालना बिट्टू व भाजपा को महंगा पड़ गया. चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार में बच्चों के इस्तेमाल के मामले में बिट्टू व भाजपा को नोटिस जारी किया है. भारतीय जनता पार्टी के दुगरी स्थित दफ्तर में बुधवार को हलका आत्म नगर के बूथ कार्यकर्त्ताओं की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के जिला प्रधान रजनीश धीमान, लुधियाना से प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.

बैठक में एक बच्चा भी था जो कि सिखी स्वरूप में था. यह बच्चा मंच पर भी दिखा जिसके गले में पार्टी का गमछा डाला गया. भाजपा के सोशल मीडिया सैल ने कार्यक्रम की 35 के करीब फोटो फेसबुक पर अपलोड की. उन्हीं फोटों में से 2 फोटो में बच्चे के गले में पार्टी का गमछा दिख रहा है.

सोशल मीडिया पर फोटो आने के बाद चुनाव आयोग के पास इस मामले में शिकायत पहुंची, जिसके बाद हलका आत्म नगर के एआरओ कम नगर निगम के एडीशनल कमिश्नर परमदीप सिंह ने नोटिस जारी कर बिट्टू व पार्टी प्रधान से जवाब तलब किया है. एआरओ परमदीप सिंह ने बताया कि बुधवार देर शाम को नोटिस जारी किया गया है और वीरवार शाम तक नोटिस का जवाब नहीं मिला. जवाब मिलने के बाद उसकी रिपोर्ट बनाकर जिला चुनाव अधिकारी को भेजी जाएगा.

पंजाब बचाओ यात्रा में बच्चे से नारे लगवाने के मामले में अकाली दल को नोटिस जारी करने के बाद जिला चुनाव अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू को भी नोटिस थमा दिया.