Punjab Loksabha Election 2024: जालंधर। लोकसभा चुनाव के बीच हर पार्टी लोगों को प्रभावित करने के लिए कई वादे कर रही है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने भी पंजाब की जनता के हित में वादा वादा किया है। उन्होंने कहा, कि अगर जनता हमें सेवा का अवसर देती है तो हमारी प्राथमिकता राज्य के नागरिकों को हित में लाए गए कानून होंगे।
उन्होंने अपनी घोषणा में कहा की वह ऐसा कानून लेकर आएंगे, जिससे दूसरे राज्यों के लोग यहां पर कृषि जमीन नहीं खरीद सकेंगे। इसे पंजाब के नागरिकों को प्राथमिकता मिलेगी और उन्हें रोजगार के अवसर भी मिलेंगे । उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के लोग आकर पंजाब में अपनी पकड़ बना लेते हैं, लेकिन यहां के रहने वाले ही नागरिक कुछ ऐसे रहते हैं, जो आगे नहीं बढ़ पाते। अगर ऐसा कानून लाया जाता है, तो यहां के नागरिकों को काफी राहत मिलेगी।
सुखबीर बादल ने कहा, कि अगर पंजाब के लोग जम्मू-कश्मीर या फिर हिमाचल प्रदेश जाकर जमीन नहीं खरीद सकते है, तो फिर उन्हें पंजाब में कृषि जमीन खरीदने की आजादी क्यों दी गई है। इस मौके पर सुखबीर ने कहा कि हमारी प्राथमिकता पंजाब में नई इंडस्ट्री लगवाने व उनमें 75 प्रतिशत पंजाबियों को नौकरी देने का प्रविधान करने की भी रहेगी।
यह भी पढ़ें : अमृतसर में कांग्रेसी प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला की रैली स्थल पर चली गोली, दो जख्मी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक