चंडीगढ़. पंजाब के आईपीएस आफिसर एवं पूर्व एडीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव ने उनका पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर ढिल्लों की पत्नी और बेटे भी मौजूद थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि ढिल्लों फिरोजपुर से कांग्रेस के उम्मीदावर हो सकते हैं.
1997 बैच के आईपीएस गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने हाल ही में वीआरएस के लिए अप्लाई किया था, जिसे पंजाब सरकार ने मंजूर कर लिया था. उस समय से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही वह राजनीति में कदम रखने वाले हैं. हालांकि, इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद न करते हुए बस यह कहा था कि इस पर उनका परिवार फैसला करेगा. वीआरएस के 6 दिन बाद ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर के उन्होंने कयासों पर मुहर लगा दी.
कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने कांग्रेस आलाकमान का स्वागत किया और कहा कि नेतृत्व की तरफ से जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे वह शिद्दत से पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि इस फैसले में उनकी पत्नी ने काफी मदद की. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पंजाब पुलिस की ओर से उनकी ड्यूटी लगाई गई थी. इस दौरान वह फतेहगढ़ साहिब से जम्मू सिटी तक 330 किमी की यात्रा में उनके साथ रहे. यह उनके लिए अच्छा अनुभव था. इसके अलावा राहल गांधी जब दरबार साहिब आए थे उस समय भी ढिल्लों उनके साथ रहे. इस दौरान राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को करीब से मिलने का मौका मिला.
- राजीव लोचन महाराज के बयान पर कवासी लखमा का पलटवार, कहा- पहले खुद बच्चे पैदा करें फिर दूसरों को दें सलाह
- CG Police Transfer : पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, डीएसपी स्तर के अधिकारी हुए इधर से उधर, देखें सूची…
- Sharda University में छात्राओं में भयंकर मारपीट, एक दूसरे के बाल और कपड़े खींचे, जमीन पर भी पटका, Video वायरल
- Vijaypur By-election: चुनाव को लेकर Relax हुए मंत्री राकेश शुक्ला, कहा- परिणाम के बाद भी रहूंगा रिलैक्स
- DG RPF के आदेश को मानने से इनकार ? ट्रांसफर के बाद खुर्दा SR DSC को संबलपुर SR DSC ने नहीं दिया चार्ज! IG भुवनेश्वर से कर रहे मॉनिट्रिंग