पंजाब सरकार ने एक बार फिर से पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। जारी आदेश के मुताबिक, DIG रैंक के 8 सीनियर अधिकारियों को तबादले व नई जगह पोस्टिंग हुई है। जारी हुई इन आदेशों को तुरन्त लागू करने के लिए कहा गया है।
सूची के मुताबिक, नीलांबरी विजय जगदाले, कुलदीप सिंह चहल, सतिंदर सिंह, गुरमीत सिंह चौहान, ध्रूव दहिया, नवीन सैनी, डी. सुदरविझी, डॉ. नानक सिंह के तबादले हुए हैं।
नशे के खिलाफ चल रहा अभियान
हमको बता दे कि पंजाब में लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैम पंजाब को पूरी तरह से नशे से मुक्त करने के लिए पंजाब पुलिस और सरकार दोनों ही मिलकर हर संभव प्रयास करते नजर आ रहे हैं, वही अपराधों पर लगाम लगाने के लिए भी सख्ती बरती जा रही है।

नाइट चेकिंग के अलावा दिन में भी नाके लगाए जा रहे हैं। नशे के खिलाफ अभियान चलाने के दौरान कई नशा तस्करों के घर बुलडोजर भी चलाए गए हैं। अब देखने वाली बात यह है कि इस ट्रांसफर आदेश के जारी होने के बाद पंजाब के माहौल में क्या परिवर्तन आता है।
- मुसेवाला हत्याकांड का आरोपी फिर से फरार
- चिराग पासवान को धमकी मिलने पर तेजस्वी का बड़ा बयान, कहा- उन्हें प्रधानमंत्री के पास जाकर बताना चाहिए की बिहार में जंगल राज आ गया है…
- आखिर क्या हुआ था उस रात? खाना खाकर सोने गई युवती, सुबह घर से 50 मीटर दूर मिली लाश, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी खाकी
- पुणे में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ : निशाने पर होते थे अमरीकी नागरिक, ED ने छापा मारकर 7 KG सोना, 62 KG चांदी और 9.2 करोड़ की अचल संपत्ति जब्त की
- उत्तराखंड वाले हो जाए सावधान! कभी भी बढ़ सकता है जलस्तर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट