चंडीगढ़ : पंजाब के स्कूलों में परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और आज 19 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में मेगा पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग (पीटीएम) करवाया जा रहा है। PTM सुबह 9 बजे से शुरू हो चुका है, जो कि दोपहर 2 बजे तक चलेगा।

सभी स्कूलों में इस संबंधित तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान विद्यार्थियों के नतीजों पर भी उनके परिवारों को भी जागरूक करवाया जाएगा। उम्मीद है कि मीटिंग में 18 लाख से अधिक परिवार शामिल होंगे। इस बीच बच्चों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने की रणनीति बनायी जाएगी।

बता दें कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं फरवरी माह में 26 फरवरी से 15 मार्च तक आयोजित की गई थीं। स्कूलों में 20 मार्च तक रिजल्ट तैयार हो गए थे।

Punjab: Mega PTM today in more than 9 thousand government schools