लुधियाना। पंजाब के लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्‌टू ने यूक्रेन से भारत लौट रहे छात्रों का खर्च लौटाने की मांग केंद्र सरकार से की है. सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा कि जो भी स्टूडेंट अपने खर्च पर भारत वापस लौटे हैं, केंद्र सरकार उनका पैसा वापस करे. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट मुश्किल हालात से गुजरकर वापस लौटे हैं, ऐसे में उनकी मदद करना केंद्र और राज्य सरकार का कर्तव्य है.

OPERATION GANGA: यूक्रेन में फंसे 1156 भारतीय नागरिकों को अब तक किया गया रेस्क्यू, आज PM मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक

 

सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा कि अगर पंजाब के किसी छात्र को केंद्र से खर्च नहीं मिलता है, तो राज्य सरकार यह काम करे. उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कहा कि मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट से पंजाबी स्टूडेंट को फ्री में उनके घर तक पहुंचाया जाए. इसके अलावा उनका खर्च भी लौटाया जाए.

WAR: भारत ने रोमानिया-हंगरी से स्टूडेंट्स को एयरलिफ्ट किया, रूसी राष्ट्रपति के आश्वासन के बाद 4 फ्लाइट्स भी जाएंगी यूक्रेन, जालंधर के 25 छात्र भी फंसे हुए

 

पंजाब सरकार की तरफ से यूक्रेन में फंसे पंजाबी स्टूडेंट्स के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसमें अब तक 155 कॉल आ चुकी हैं. पंजाब के चीफ सेक्रेटरी अनिरुद्ध तिवारी ने बताया कि इनकी जानकारी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को भेज दी गई है. उन्होंने प्रभावित व्यक्तियों और उनके रिश्तेदारों को तुरंत पंजाब सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1100 (पंजाब के भीतर से फोन करने के लिए) और +91-172 4111905 पर (भारत के बाहर से कॉल करने के लिए) संपर्क करने की अपील की.

दिल्ली स्थित पंजाब भवन में किया गया यूक्रेन से वतन वापस लौटने वाले छात्रों का इंतजाम

दिल्ली स्थित पंजाब भवन में यूक्रेन से आने वाले स्टूडेंट के लिए ठहरने के लिए इंतजाम किया गया है. रेजिडेंट कमिश्नर राखी गुप्ता भंडारी ने बताया कि स्टूडेंट्स को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए इंतजाम हो चुके हैं. एयरपोर्ट पर भी हेल्प डेस्क बनाया जा रहा है.