चंडीगढ़। पंजाब सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन तथा एनआरआई मामलों के मंत्री संजीव अरोड़ा ने 21 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी से भेंट कर पंजाब के एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए तत्काल सहयोग का अनुरोध किया था। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से जालंधर में केंद्रित खेल सामग्री उद्योग पर जोर दिया।
संजीव अरोड़ा ने बताया कि पंजाब का खेल सामग्री उद्योग निर्यात की अपार संभावनाओं से युक्त है, किंतु इसे प्रौद्योगिकी उन्नयन, उत्पाद विकास, परीक्षण सुविधाओं तथा वैश्विक गुणवत्ता मानकों के अनुपालन जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जालंधर में प्रोसैस-कम-प्रोडक्ट डिवैल्पमैंट सेंटर (पीपीडीसी), मेरठ के अंतर्गत एक टैक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर (टीईसी) की स्थापना को शीघ्र स्वीकृति देने का आग्रह किया। यह प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा आवश्यक अवसंरचना उपलब्ध करवाए जाने के बावजूद पिछले 8 महीनों से मंत्रालय में लंबित था।
इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय ने 18 दिसंबर को प्रधान निदेशक आदित्य प्रकाश शर्मा के माध्यम से एक आधिकारिक पत्र जारी किया, जिसमें जालंधर स्थित सरकारी चमड़ा एवं फुटवियर प्रौद्योगिकी संस्थान में स्वीकृत टैक्नोलॉजी एक्सटैंशन सेंटर की स्थापना के लिए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से खेल प्रौद्योगिकी विस्तार केंद्र की मंजूरी लेते मंत्री संजीव अरोड़ा। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर तथा लीज डीड के निष्पादन का आह्वान किया गया।

यह स्वीकृति हब एवं स्पोक मॉडल के अंतर्गत दी गई है, जिसमें टीईसी को पीपीडीसी, मेरठ द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। समझौता ज्ञापन पर 5 जनवरी, 2026 को जालंधर में हस्ताक्षर किए जाने प्रस्तावित हैं।
इस निर्णय का स्वागत करते हुए मंत्री संजीव अरोड़ा ने केंद्रीय एमएसएमई मंत्री का समयोचित हस्तक्षेप के लिए आभार जताया और कहा कि यह टैक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर पंजाब के खेल सामग्री उद्योग के लिए एक गेम चेंजर सिद्ध होगा, जिससे प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी, गुणवत्ता मानकों में सुधार होगा और निर्यात को नया प्रोत्साहन मिलेगा। केंद्र के शीघ्र संचालन के लिए पंजाब सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।
- Year ender 2025: बड़े परदे में इस साल हावी रहे बदलाव के ये 5 ट्रेंड
- ट्रायल के दौरान ढह गया 13 करोड़ का रोपवे, निर्माण गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल, विवादों में घिर गई पर्यटन विकास की योजना
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : ED ने पेश किया 82 आरोपियों के खिलाफ 29 हजार से अधिक पन्नों का अंतिम चालान, अब शुरू होगा मामले का ट्रायल
- मूलांक 1 वाले जरूर पहनें इन रंगों के वस्त्र, जीवन में मिलेगी सफलता
- ‘पाकिस्तान के एटमी हथियार दुनिया के लिए खतरा’, पुतिन ने 24 साल पहले जॉर्ज बुश को आगाह किया था; दस्तावेजों से खुलासा


