चंडीगढ़.: पंजाब कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहचान का काम तेजभक्त चरण दास की अगुवाई वाली केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश की इलैक्शन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर दिया है. वीरवार देर शाम को की.
बैठक में दास ने सदस्यों से कहा है कि वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी को 3 नामों की सिफारिश भेजें. इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य इलैक्शन कमेटी के सदस्यों से अलग-अलग मिल कर उन नामों पर चर्चा करेंगे. इसके बाद फाइनल पैनल भेजा जाएगा. भक्त चरण की अगुवाई वाली स्क्रीनिंग कमेटी में नीरज डांगी, यशोमति ठाकुर और अंबिका सोनी बतौर मैंबर हैं.
बैठक में इलेक्शन कमेटी के सदस्यों को तीन नामों की अपनी सिफारिशें देने के लिए कहा गया है. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस हर लोकसभा हलके का पैनल तैयार कर स्क्रीनिंग कमेटी को भेजेगी. स्क्रीनिंग कमेटी ने अगले दो दिन के अंदर यह कवायद कर नाम भेजने के लिए कहा है.
3 कंपनियों से सर्वे
पंजाब कांग्रेस ने सर्वे के लिए 3 कंपनियों को हॉयर की हैं. यह कंपनियां समूचे पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रदर्शन पर लोगों की प्रतिक्रिया के अलावा कांग्रेस की जमीनी हकीकत और उम्मीदवारों के चयन से जुड़े सवाल पूछेंगी. सर्वे की रिपोर्ट मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर स्क्रीनिंग कमेटी को भेजेगी. इस बैठक में स्पष्ट किया गया है कि सिर्फ विनिबिलटी को ही पहल दी जाएगी. इस बैठक में अन्य पिछ- ड़ा वर्ग की अनदेखी और टिकटों के चयन में एससी और बीसी उम्मीदवारों को उचित प्रतिनिधित्व न दिए जाने का मुद्दा भी उठा.
- CG BREAKING : पति-पत्नी के विवाद में घर में लगी आग, सिलेंडर फटने से 2 पुलिसकर्मी समेत 5 लोग झुलसे, पति की मौत
- टोयोटा ने लॉन्च की नई Camry Hybrid Electric, जानिए कीमत और फिचर्स
- प्रधानपाठ बैराज बदहाल: 60 करोड़ की लागत से बने बैराज को मरम्मत का इंतजार, प्रशासन की अनदेखी से क्षेत्रवासियों को सिंचाई संकट का करना पड़ रहा सामना
- Whatsapp चैटिंग, वीडियो कॉल, स्क्रीनशॉट खोलेगा राज! बढ़ेगी ACP की मुश्किलें, रेप पीड़िता ने कानपुर पुलिस को सौंपे अहम साक्ष्य
- सरकार के अथक प्रयासों का परिणाम है पार्वती-कालीसिंध-चंबल और केन-बेतवा लिंक परियोजनाएं, CM डॉ मोहन ने की तैयारी की समीक्षा, बताया- PM मोदी कब करेंगे शिलान्यास