चंडीगढ़.: पंजाब कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहचान का काम तेजभक्त चरण दास की अगुवाई वाली केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश की इलैक्शन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर दिया है. वीरवार देर शाम को की.
बैठक में दास ने सदस्यों से कहा है कि वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी को 3 नामों की सिफारिश भेजें. इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य इलैक्शन कमेटी के सदस्यों से अलग-अलग मिल कर उन नामों पर चर्चा करेंगे. इसके बाद फाइनल पैनल भेजा जाएगा. भक्त चरण की अगुवाई वाली स्क्रीनिंग कमेटी में नीरज डांगी, यशोमति ठाकुर और अंबिका सोनी बतौर मैंबर हैं.
बैठक में इलेक्शन कमेटी के सदस्यों को तीन नामों की अपनी सिफारिशें देने के लिए कहा गया है. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस हर लोकसभा हलके का पैनल तैयार कर स्क्रीनिंग कमेटी को भेजेगी. स्क्रीनिंग कमेटी ने अगले दो दिन के अंदर यह कवायद कर नाम भेजने के लिए कहा है.
3 कंपनियों से सर्वे
पंजाब कांग्रेस ने सर्वे के लिए 3 कंपनियों को हॉयर की हैं. यह कंपनियां समूचे पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रदर्शन पर लोगों की प्रतिक्रिया के अलावा कांग्रेस की जमीनी हकीकत और उम्मीदवारों के चयन से जुड़े सवाल पूछेंगी. सर्वे की रिपोर्ट मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर स्क्रीनिंग कमेटी को भेजेगी. इस बैठक में स्पष्ट किया गया है कि सिर्फ विनिबिलटी को ही पहल दी जाएगी. इस बैठक में अन्य पिछ- ड़ा वर्ग की अनदेखी और टिकटों के चयन में एससी और बीसी उम्मीदवारों को उचित प्रतिनिधित्व न दिए जाने का मुद्दा भी उठा.
- ‘पहिले-पहिले हम कइनी छठ माई बरती तोहार…’, अमर हुईं पद्मभूषण शारदा सिन्हा, PM मोदी और सीएम नीतीश ने जताया दुख
- CM धामी ने ‘A history of Hinduism’ बुक का किया विमोचन, कहा- पाठकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी यह पुस्तक
- बिहार की जानी मानी लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर CM साय ने जताया शोक, कहा- ‘छठी मइया चरणों में स्थान दें’
- MP: कब्र खोदकर निकाला 5 साल की बच्ची का शव, गुजरात से गांव लाकर परिजनों ने दफना दिया था, पढ़ें पूरा मामला
- ‘ये सुरक्षा है आपकी…’, राहुल गांधी ने DM के सामने डॉयल- 181 पर किया कॉल, फिर जो हुआ…