चंडीगढ़.: पंजाब कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहचान का काम तेजभक्त चरण दास की अगुवाई वाली केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश की इलैक्शन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर दिया है. वीरवार देर शाम को की.
बैठक में दास ने सदस्यों से कहा है कि वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी को 3 नामों की सिफारिश भेजें. इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य इलैक्शन कमेटी के सदस्यों से अलग-अलग मिल कर उन नामों पर चर्चा करेंगे. इसके बाद फाइनल पैनल भेजा जाएगा. भक्त चरण की अगुवाई वाली स्क्रीनिंग कमेटी में नीरज डांगी, यशोमति ठाकुर और अंबिका सोनी बतौर मैंबर हैं.
बैठक में इलेक्शन कमेटी के सदस्यों को तीन नामों की अपनी सिफारिशें देने के लिए कहा गया है. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस हर लोकसभा हलके का पैनल तैयार कर स्क्रीनिंग कमेटी को भेजेगी. स्क्रीनिंग कमेटी ने अगले दो दिन के अंदर यह कवायद कर नाम भेजने के लिए कहा है.
3 कंपनियों से सर्वे
पंजाब कांग्रेस ने सर्वे के लिए 3 कंपनियों को हॉयर की हैं. यह कंपनियां समूचे पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार के प्रदर्शन पर लोगों की प्रतिक्रिया के अलावा कांग्रेस की जमीनी हकीकत और उम्मीदवारों के चयन से जुड़े सवाल पूछेंगी. सर्वे की रिपोर्ट मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर स्क्रीनिंग कमेटी को भेजेगी. इस बैठक में स्पष्ट किया गया है कि सिर्फ विनिबिलटी को ही पहल दी जाएगी. इस बैठक में अन्य पिछ- ड़ा वर्ग की अनदेखी और टिकटों के चयन में एससी और बीसी उम्मीदवारों को उचित प्रतिनिधित्व न दिए जाने का मुद्दा भी उठा.
- डॉ. धन सिंह रावत की समीक्षा बैठक : मेडिकल कॉलेजों के लिए एसओपी तैयार करने के दिए निर्देश, बायोमेट्रिक उपस्थिति को लेकर कही ये बात
- बांग्लादेश की स्थिति को लेकर देवकीनंदन ठाकुर ने UN को लिखा पत्र, हस्तक्षेप करने की मांग
- शपथग्रहण से चंद घंटे पहले महाराष्ट्र की राजनीति में आया तूफान, एकनाथ शिंदे इस बात से हुए नाराज, अपने पदाधिकारियों और फडणवीस का नहीं उठा रहे फोन, शिवसेना विधायक मनाने में जुटे
- BMO की मनमानी से तंग आकर डॉक्टरों ने खोला मोर्चा, कार्रवाई नहीं होने पर सामूहिक इस्तीफे की दी चेतावनी
- MP के इस शहर में चिकनगुनिया का कहर: 2 दिन में मिले 70 से ज्यादा मरीज, हॉटस्पॉट में तब्दील हुई कई इलाके