Punjab News: जालंधर. लैदर कॉम्प्लेक्स रोड पर बाइक सवार लुटेरे स्पोट्र्स इंडस्ट्री के कर्मचारियों से 7 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.

यूनिवर्सल स्पोट्र्स इंडस्ट्री के कर्मचारी अजय और अश्वनी बाद दोपहर 4 बजे वीर बबरीक चौक स्थित फैक्ट्री से एक्टिवा पर लैदर कॉम्प्लेक्स रोड पर स्थित दूसरी फैक्ट्री में श्रमिकों को तनख्वाह देने के लिए जा रहे थे. जब वे लैदर कॉम्प्लेक्स रोड पर पहुंचे तो दो बाइक सवार युवक आए और घेरकर हाथ में पकड़ा पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.

सूचना मिलते ही थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने फैक्ट्री में काम करने वाले अजय और अश्वनी के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है. मौके पर एसीपी वेस्ट जसप्रीत सिंह थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस के साथ सीआईए टीम भी पहुंच गई है. देर रात तक पुलिस आरोपियों की तलाश में कपूरथला की ओर जाने वाली सड़क के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही थी. पुलिस को शक है कि आरोपी लूट कर सिटी से बाहर कपूरथला की ओर फरार हुए हैं. देर रात तक पुलिस आरोपियों की तलाश में दर्जन के करीब सीसीटीवी कैमरा खंगाल चुकी थी.