जालंधर: पंजाब पुलिस ने मशहूर 114 वर्षीय धावक फौजा सिंह से जुड़े हिट एंड रन मामले को महज दो दिनों में सुलझा लिया है। मंगलवार देर रात पुलिस ने इस मामले में 30 वर्षीय एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार कर लिया। हादसे में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। मुलजिम को देर रात भोगपुर थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ की गई।
जालंधर के करतारपुर स्थित दासूपुर गांव निवासी अमृतपाल सिंह ढिल्लों, पुत्र सुखवंत सिंह ढिल्लों, को आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।पुलिस की जांच में पता चला कि अमृतपाल सिंह 8 दिन पहले ही कनाडा से लौटा था।

एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क द्वारा गठित टीम ने कई गाड़ियों की सूची तैयार की थी, जिसमें फॉर्च्यूनर गाड़ी की पहचान हुई। गाड़ी का नंबर ट्रेस करने पर पता चला कि यह कपूरथला निवासी वरिंदर सिंह, पुत्र बलवीर सिंह, के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पुलिस ने वरिंदर से पूछताछ की, जिसने बताया कि अमृतपाल सिंह ने उसकी गाड़ी खरीद ली थी।
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि अमृतपाल के पिता की मृत्यु हो चुकी है और उनकी तीन बहनें व मां कनाडा में रहती हैं। हादसे के एक दिन बाद अमृतपाल करतारपुर के पास अपने गांव चला गया था और उसने जालंधर जाने के बजाय गांव के रास्तों का उपयोग किया। प्रारंभिक जांच में अमृतपाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह मुकेरियां से अपना फोन बेचकर लौट रहा था। ब्यास के पास पहुंचने पर एक बुजुर्ग उसकी गाड़ी से टकरा गया। उसे नहीं पता था कि वह बुजुर्ग फौजा सिंह थे। देर रात समाचारों के माध्यम से उसे फौजा सिंह की मृत्यु की जानकारी मिली।