Punjab News: चंडीगढ़. अकालीदल के पूर्व विधायक एवं शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के दिल्ली निवास पर गत दिनों फायरिंग करने वाले 2 शूटरों को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान सोनीपत के आकाश और अखिल के रूप में हुई है.

3 दिसंबर को दिल्ली स्थित मल्होत्रा के निवास पर फायरिंग के बाद क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली. फुटेज में चेहरा ढका होने के कारण इनकी पहचान में दिक्कत आई. लेकिन, पुलिस ने कई रास्तों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने के बाद इनकी पहचान की. दोनों ने फायरिंग के बाद दीप मल्होत्रा के मोबाइल फोन पर वाइस मैसेज भेज कर उन्हें धमकी दी थी. पुलिस ने फायरिंग में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है.

शूटर की हुई पहचान

दीप मल्होत्रा के घर पर गोलियां चलाने वाले दोनों शूटर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे. उन्हीं के कहने पर दोनों ने मल्होत्रा के घर पर गोलियां चलाई थीं. पुलिस ने कारोबारी की सुरक्षा भी बढ़ा दी है. दोनों ने जब फायरिंग की तो रोड पर ट्रैफिक चल रहा था. बावजूद इसके वे फारिंग कर फरार हो गए.