Punjab News: लुधियाना. औद्योगिक शहर लुधियाना में कुछ नौशरबाजों ने एक व्यक्ति को बातों में उलझाकर पहले उसका एटीएम कार्ड बदला और बाद में उसके खाते में एटीएम से 80 हजार रुपये निकलवा लिए.

जानकारी देते हुए पीड़ित करनैल सिंह निवासी भाई हिंमत सिंह नगर दुग्गरी ने बताया कि वह एटीएम के जरिये अपने एसबीआई के बैंक खाते में से रूपये निकलवाने के लिए दुग्गरी में एटीएम में गया था. जहां अचानक ही 4 अज्ञात व्यक्ति आ धमके. जिन्होंने उसे घेरा डालकर रूपये निकलवाने के बहाने उसका एटीएम अपने पास पहले ही मौजूद कार्डों में बदलकर वहां से चले गए, जिनके जाने के बाद ज्यों ही उसने अपने हाथ में पकड़ा एटीएम कार्ड चैक किया तो उस पर नाम किसी और व्यक्ति का लिखा हुआ था, जिससे उसे अपने कार्ड के बदले के जाने के बारे में पता चला.

करनैल सिंह ने बताया कि जब तक वह अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए बैंक पहुंचा, तब तक उसके खाते में से विभिन्न ट्रांजैक्शनों द्वारा 79, 987 रुपए निकल चुके थे. जांच अधिकारी सुखदेव राज का कहना है कि पुलिस ने करनैल सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.