लुधियाना। पंजाब के सलेमटाबरी स्थित 30 फुटा रोड इलाके में खून से लथपथ हालत में मिले एक ऑटो ड्राइवर का एक्सीडेंट नहीं हुआ था, बल्कि एक युवक ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया था. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ड्राइवर के सिर पर 70 से ज्यादा टांके लगे हैं. उसके पैरों की नसें भी काट दी गई थी. इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. Read More –तरनतारन : 5 किलो 20 ग्राम हेरोइन बरामद, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 करोड़ रुपए से ज्यादा
बताया जा रहा है कि, सलेमटाबरी स्थित 30 फुटा रोड इलाके में खून से लथपथ हालत में मिले गुरप्रीत सिंह को परिवार ने 45 दिन पहले हादसे में जख्मी समझकर अस्पताल भर्ती करवा दिया. लेकिन बाद में पता चला कि उस पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला किया. इसके बाद घायल गुरप्रीत सिंह के पिता गुरनाम सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिर थाना सलेमटाबरी की पुलिस ने एक आरोपी विक्रम शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
इस मामले में गुरनाम सिंह ने बताया कि उनका बेटा ऑटो चलाता है. 27 अगस्त की रात करीब साढ़े 10 बजे वो एक्टिवा से जालंधर बाइपास चौक के नजदीक बर्गर खाने गया था. 10 मिनट बाद बेटे को फोन किया तो किसी शख्स ने उठाया, उसने कहा कि उनके बेटे का 30 फुटा रोड पर एक्सीडेंट हो गया है. मौके पर पहुंचे तो वह खून से लथपथ मिला था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक