Punjab News: घरेलू विवाद के दौरान जीजा ने साले का कान काट दिया. इलाज करवाने आए दोनों पक्ष सिविल अस्पताल में भिड़ गए.
सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में माहौल गरमा गया. डॉक्टर ने हूटर ने बजाकर सिक्योरिटी के साथ थाना चार पुलिस को भी मौके पर बुला लिया. बस्ती पीर दाद निवासी पीड़ित की बहन ने आरोप लगाया कि उसके पति ने नशे में भाई पर तेज धार हथियार से वार कर उसका कान काट दिया. इसके बाद इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया.
हमले के बाद पति सिविल अस्पताल पहुंच गया. जहां पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और खूब हंगामा किया. हंगामा बढ़ते हुए देख मौके पर पहुंची थाना चार की पुलिस ने इमरजेंसी वार्ड के गेट बंद कर दिए.
Punjab News: लूट और चोरी के केस में सबूत के अभाव में दो युवक बरी
Punjab News: अदालत ने लूट और चोरी के केस में करीब पांच साल पहले गिरफ्तार किए गए दो युवक सबूत के अभाव में बरी कर दिया है. इनके नाम साहिल और जसकीरत सिंह दोनों वाली लोहियां हैं. करीब छह साल पहले थाना लोहियां की पुलिस को सूचना मिली थी कि उनके एरिया में दो युवक लूट व चोरियां करते है. इस समय वह फिर से वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस ने रेड कर दोनों को पकड़ लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक