Punjab News: लुधियाना. थाना जमालपुर में तैनात एएसआई को जबड़े में गोली लगी है. घायल अवस्था में उन्हे इलाज के लिए दयानंद मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया है. एएसआई बलबीर सिंह विक्टोरिया कॉलोनी में रहते हैं.
परिवार के लोगों ने गंभीर हालत में दलबीर सिंह को डीएमसी अस्पताल पहुंचाया. यहां उनके पता चला कि गोली जबड़े में लगी है. उसका इलाज डॉक्टर कर रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक दलबीर सिंह थाना जमालपुर में एएसआई के पद पर तैनात है. उनका घर थ्रीके इलाके में है.
शनिवार को वो अपने सरकारी असलहे की सफाई कर रहे थे. इस दौरान अचानक उसमें से गोली चल गई, जोकि उनके जबड़े में जाकर लग गई. गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद उन्होंने गंभीर हालत में दलबीर को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया है. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. गोली लगने का कोई और कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. अभी पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक