चंडीगढ़। पराली को जलाने से कई गम्भीर बीमारियां जैसे दमा और सांस लेने में परेशानी होने जैसी तकलीफ से लोग जूझ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन पराली जलाने वालों पर नकेल कसने की हर कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में जालंधर में सरपंच के खेत में पराली जलाने का मामला सामने आया है.
पराली में आग लगने की शिकायत मिलने पर पुलिस जांच के लिए गई तो खेत जोत रहा व्यक्ति ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. बाद में पता चला कि जहां पराली जलाई गई थी, वो खेत गांव के सरपंच का है. थाना सदर पुलिस ने जंडियाला के सरपंच कमलजीत सिंह पर मामला दर्ज किया है. सरपंच की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई. शिकायतकर्ता ने कहा वे एएसआइ के साथ मौके पर गए तो दो खेतों में जली हुई पराली मिली थी.
पुलिस जानकारी के अनुसार, जडियाला भडाना रोड पर खेत में पराली जलाने की सूचना मिली थी, जब वहां निरीक्षण के लिए टीम पहुंची तो यहां जली हुई पराली के कई अवशेष नजर आए. जांच करने पर पता चला कि खेत गांव के सरपंच कमलजीत सिंह का है. थाना सदर में सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जंडियाला चौकी के एएसआइ जसबीर सिंह ने कहा कि सरपंच के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज किया गया है.
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें