चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य का आठवां टोल प्लाज़ा बंद करवाया, जिससे आम लोगों के रोज़ाना के करीब दस लाख रुपये की बचत होगी. कीरतपुर साहिब-रूपनगर रोड पर स्थित टोल प्लाज़ा बंद करने के बाद जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह टोल प्लाज़ा वाली पिछली सरकारों की मिलीभगत से लोगों के साथ नाजायज लूट कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमने भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब, नौजवानों के लिए रोजग़ार, मुफ़्त बिजली, स्कूलों-कालेजों की कायाकल्प समेत अन्य गारंटियां दी थीं.

 भगवंत मान ने कहा कि कई अन्य ऐसे काम किये जा रहे हैं, जो गारंटी का हिस्सा नहीं थे परन्तु यह राज्य सरकार का फर्ज है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन टोल प्लाज़ा पर आम लोगों की लूट को रोकना इस मुहिम का ही एक हिस्सा है. भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने लोक सभा में ये मुद्दे उठाए थे और अब जब उनको लोगों की सेवा करने का मौका मिला है तो वह यह टोल नाके बंद करवा रहे हैं.

CM मान ने कहा कि समकालीन अकाली सरकार ने राज्य और यहाँ के लोगों के हितों को नजरअन्दाज किया, जिस कारण निर्धारित तारीख़ से एक साल बाद एक नवंबर, 2014 को प्रीमिकस डालने का काम किया गया था, लेकिन हैरानी की बात है कि कंपनी के खि़लाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

 मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरा मरम्मत कार्य 19 नवंबर, 2017 को किया जाना था, लेकिन यह निर्धारित समय की बजाय 1093 दिनों की देरी के साथ 16 नवंबर, 2020 को किया गया. उन्होंने कहा कि इस देरी के साथ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा सकती थी और इससे एजेंसी के साथ समझौता ख़त्म हो सकता था, लेकिन किसी ने भी इसके विरुद्ध कार्रवाई करने की कोशिश नहीं की.