नई दिल्ली. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली दौरे पर हैं. जहां उन्होंने पहली बार पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी के बाद अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की, इस मीटिंग के बाद कैप्टन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करने पहुंचे हैं.
हालांकि गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की वजह फिलहाल सामने नहीं आई हैं. लेकिन पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में अमित शाह के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे. जानकारी यह भी सामने आई है कि सिंह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात कर सकते हैं. इसे भी पढ़ेः Breaking News: BJP ने इस नेता को निकाला पार्टी से
वहीं इससे पहले सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके दिल्ली स्थिति आवास पर मुलाकात की. यह मीटिंग ऐसे वक्त में हुई हैं, जब पंजाब में कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीटिंग के दौरान पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे. बता दें कि इस बार कई मंत्रियों की छुट्टी और कई विधायकों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है. ऐसे में कैबिनेट विस्तार से पहले सोनिया और कैप्टन की मीटिंग काफी मायनों में खास मानी जा रही है. इसे भी पढ़ेः जानिए तैमूर के छोटे भाई का पूरा नाम… अकबर से है इस नाम का संबंध
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक