Punjab News: पटियाला. केंद्रीय जेल में हवालाती आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर पत्थर बरसाए. झगड़े के दौरान 6 लोग जख्मी हुए जबकि 4 गंभीर हैं. घायलों को सरकारी राजिंदरा अस्पताल में लाया गया है. जेल मुलाजिमों ने झगड़ा करने वाले बंदियों पर काबू पाकर जख्मियों को फर्स्ट एड दिया.
Punjab News: जानकारी के अनुसार जेल में बाहर से फेंकी गई जर्दे की पुड़िया झगड़े का मुख्य कारण रहा. उधर, थाना त्रिपड़ी पुलिस ने शनिवार देर शाम को हुई इस घटना के बाद मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
जेल एडिशनल सुपरिटेंडेंट हरचरण सिंह गिल ने बताया कि झगड़े में 2 कैदी व हवालाती शामिल हैं. जांच के मुताबिक आरोपी बाहर से फेंके पैकेट से बरामद हुए नदें को लेकर भिड़े थे. जेल के पास रिहायशी इलाके होने के कारण आए दिन शरारती तत्व बाहर से जेल में नशीला पदार्थ व मोबाइल आदि पैकेट में बांधकर फेंकते हैं. रविवार को भी जेल से मोबाइल बरामद करने में सफलता मिली है. थाना इंचार्ज प्रदीप सिंह बाजवा ने बताया कि जेल में कुछ हवालतियों में झगड़े की जानकारी मिली थी, जिनमें से एक पार्टी के 3 और दूसरी पार्टी का एक व्यक्ति जख्मी है.