चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य के अलग-अलग सरकारी विभागों में 251 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अब तक 37,934 नौकरियां मेरिट के आधार पर दी हैं. म्यूनिसिपल भवन में एक समारोह को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि पूरी पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने के बाद यह नियुक्तियां की गई हैं और इन नौजवानों ने बेहद मुकाबले वाली परीक्षाएं पास करने के बाद में यह नौकरियां हासिल की हैं. Read More –खाना खाने से बीमार हुए बच्चों के मामले में ठेकेदार गिरफ्तार, स्कूल हॉस्टल की कैंटीन का ठेका भी रद्द

मुख्यमंत्री पद को लोक सेवा का पद बताते हुए सीएम मान ने कहा कि यह कुर्सी आरामपरस्ती के लिए नहीं होती, बल्कि 24 घंटे जन सेवा को समर्पित होती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पंजाब की जमीनी हकीकतों से अच्छी तरह अवगत हैं, जिस कारण वह पंजाब के हित में तुरंत फैसला लेते हैं. उन्होंने अधिकारियों को भी नसीहत दी कि जमीनी स्थिति को समझे बिना चंडीगढ़ बैठ कर फैसले न किए जाएं, क्योंकि हर इलाके के हालात अलग-अलग होते हैं.